Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

एडमिशन के लिए बढ़ी दिक्क़ते..केवी में नए सत्र से नर्सरी तथा पहली कक्षा में 40 की जगह 32 सीटों पर ही प्रवेश

एडमिशन के लिए बढ़ी दिक्क़ते..केवी में नए सत्र से नर्सरी तथा पहली कक्षा में 40 की जगह 32 सीटों पर ही प्रवेशDifficulties increased for admission, from the new session in KV, admission is limited to 32 seats instead of 40 in nursery and first class.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // केंद्रीय विद्यालयों की सीटों में मौजूदा सत्र से कटौती कर दी गई है। ऐसा देशभर के स्कूलों में हुआ है। अब तक प्राथमिक से हायर सेकंडरी कक्षाओं तक प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक सेक्शन में 40-40 सीटें होती थी। अब इसमें कटौती करते इसे 32-32 कर दिया गया है। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है।

Central School : नवीन सत्र के लिए जारी की गई अधिसूचना में भी 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए पहले से ही होड़ मची रहती है। सीट संख्या कम होने से यहां प्रवेश पाने में अब और अधिक मुश्किलें आएंगी। राजधानी रायपुर में तीन केंद्रीय विद्यालय हैं। 

Sachin patel study point

नई शिक्षा नीति के तहत KV ने लिए निर्णय..

Central School : नई शिक्षा नीति के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय संगठन ने यह निर्णय लिया है। प्राप्त खबरों के अनुसार, नई शिक्षा नीति में यह माना गया है कि कक्षा में अधिक संख्या में छात्र होने पर उन पर पूर्ण रूप से ध्यान दे पाना संभव नहीं होता है तथा उनकी क्षमता घट जाती है। इस कारण सीट में कटौती संबंधित यह निर्णय लिया गया है। हालांकि छात्रों और पालकों में इसे लेकर निराशा का भाव है।एडमिशन के लिए बढ़ी दिक्क़ते..केवी में नए सत्र से नर्सरी तथा पहली कक्षा में 40 की जगह 32 सीटों पर ही प्रवेशDifficulties increased for admission, from the new session in KV, admission is limited to 32 seats instead of 40 in nursery and first class.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

क्रमबद्ध होगी कटौती..

Central School : बीते सत्र में जो छात्र पहली कक्षा में थे वे उत्तीर्ण होकर मौजूदा सत्र में दूसरी कक्षा में जाएंगे। इन सभी 40 छात्रों को दूसरी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इनमें छात्रों को नहीं निकाला जाएगा। अर्थात बड़ी कक्षाओं में सीट कटौती इस सत्र में नहीं होगी। नर्सरी अर्थात बालवाटिका और पहली कक्षा में 32 सीटों पर प्रवेश होगा। अगले सत्र में ये छात्र दूसरी कक्षा में जाएंगे तब भी 32 सीटें ही रहेंगी। अर्थात पहली कक्षा के वर्तमान बैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ कक्षावार सीटें कम होती जाएंगी। बता दे क़ी 2022 तक में छत्तीसगढ़ में 36 केवि कार्यरत हैं।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!