Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव के आश्रितों को मिली 38 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने सौपा परिजनों को चेक

दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव के आश्रितों को मिली 38 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने सौपा परिजनों को चेक
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव के आश्रितों को 38 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिली है। कलेक्टर ने सौपा परिजनों को चेक सौपा है

खैरागढ़ विकासखण्ड के बफरा ग्राम पंचायत सचिव समयलाल साहू की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी पुनिता साहू को 38 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि एक्सिस बैंक द्वारा प्रदान की गई।दुर्घटना में मृत पंचायत सचिव के आश्रितों को मिली 38 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने सौपा परिजनों को चेक

विज्ञापन..

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा साहू को आर्थिक सहायता राशि का चेक शुक्रवार को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में सौंपा गया। आर्थिक सहायता राशि का चेक मिलने पर पीड़ित परिवार एवं सचिव संघ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरी पहल के लिए कलेक्टर वर्मा एवं जिला प्रशासन का आभार जताया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उल्लेखनीय है कि संचनालाय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और एक्सिस बैंक के मध्य जून 2021 को एमओयू हुआ है। इसके तहत प्रदेशभर के ग्राम पंचायत सचिवों का बैंक खाता एक्सिस बैंक में खोला गया है। इस समझौते के तहत बैंक द्वारा खाता धारक पंचायत सचिवों विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। जिसमें दुर्घटना बीमा भी शामिल है।

इस अवसर पर एक्सिस बैंक के स्टेट हेड संग्रेश बोपचे, एक्सिस बैंक दुर्ग-राजनांदगांव हेड सुभाष गाइन, सेनेटरी विभाग सलज ठाड़ और एसिक्स बैंक खैरागढ़ ब्रांच हेड रिंकू कुमार सहित पंचायत सचिव संघ जिलाध्यक्ष लोकेश जंघेल, ध्रुव धर्मेंद्र जिला सचिव, जोगेश्वर धनकर ब्लॉक अध्यक्ष खैरागढ़, नीलेश सिंह ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान, भागवत साहू, हिरेंद्र नगपुरे, गैंद कुमार जंघेल, नूतन साहू, जगन्नाथ वर्मा, गजेंद्र देवांगन, खुमान यादव, सुनीता साहू, रामबाई पाल, सुश्री नाजनीन नियाजी, बिंदिया मानिकपुरी व अन्य पंचायत सचिव उपस्थित थे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक