Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

राजनांदगांव लोकसभा सीट: प्रचार के दौरान आमने-सामने हुए भूपेश बघेल और संतोष पांडे..पूर्व CM ने कही ये बात..

लोक सभा प्रत्याशी भुपेश बघेल और संतोष पांडेय ने गंडई क्षेत्र विभिन्न ग्रामो में जाकर मांगे अपने पक्ष में समर्थन,आमने-सामने हुए दोनो प्रत्याशी.हाथ मिलाया
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़/ गंडई// प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. राजनांदगांव में कांंग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे प्रचार करने के दौरान आमने सामने आ गए।

दरअसल भूपेश बघेल क्षेत्र में प्रचार के लिए जा रहे थे, इसी दौरान उनकी मुलाकात संतोष पांडे से हो गई। संतोष पाण्डेय वहां से जा रहे थे और भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए आ रहे थे। दोनों नेता एक दूसरे से मिले और एक दूसरे का हाल-चाल जाना।

विज्ञापन..

सोशल मिडिया में ली चुटकी..

इस मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट भी किया है, उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए ‘राम राम जी’ लिखा है. वहीं एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ”आज संतोष पांडे जी से चुनाव प्रचार के दौरान भेंट हुई, उनके जाने का समय था और मेरे आने का। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ‘जीतेंगे राजनंदगांव’।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

दोनों के मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा रहा है कि जब पूर्व सीएम और संतोष पांडे (Santosh Pandey) दल-बल के साथ आमने-सामने होते है, तो दोनों के समर्थक भी जोश में आ जाते हैं। इस दौरान कार्यकर्ता जय श्री राम के नारे लगाने लगते हैं, हालांकि थोड़ी देर की मुलाकात के बाद भूपेश बघेल वहां से निकल जाते हैं।

मंच से कसा तंज..उनके जाने का और मेरे आने का समय

वहीं बघेल ने मुलाकात के बाद तंज कसते हुए अपने प्रचार के दौरान मंच से कहा कि उनके जाने का समय था और मेरे आने का। यह माता रानी की कृपा है।

“हॉट सीट” मानी जाती है राजनांदगाव लोकसभा सीट

बता दें कि प्रदेश में राजनांदगांव लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जाती है। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संतोष पांडे जितने वाले संतोष पांडे को दोबारा 2024 में भी इस सीट से मैदान में उतारा है. उधर, कांग्रेस ने इस सीट पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को प्रत्याशी बनाया है।



Rajnandgaon Lok Sabha Seat  Bhupesh Baghel  Santosh Pandey Lok Sabha Election 2024


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!