Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक

यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के द्वारा पिछले 10 वर्ष के दौरान जारी तथा अपडेट नहीं कराये गए सभी आधार को अपडेट कराने की अपील की है। योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार का सत्यापन जरूरी है
यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के द्वारा पिछले 10 वर्ष के दौरान जारी तथा अपडेट नहीं कराये गए सभी आधार को अपडेट कराने की अपील की है। योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार का सत्यापन जरूरी है
खबर शेयर करें..

आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक

  • आज के समय में आधार कार्ड को लॉक रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी भी वक्त आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो सकता है। Aadhaar

 

  • यह फीचर ताले की तरह काम करेगा, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति अनलॉक नहीं कर पाएगा और ना ही इस्तेमाल कर पाएगा।

 

Sachin patel study point
  • आधार नंबर लॉक करने के लिए कार्ड धारक को 1947 पर GETOTP लिखकर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद धारक के फोन पर ओटीपी आएगा। Aadhaar

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
  • ओटीपी मिलने के बाद कार्ड आपको LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा। अब इसके बाद नंबर लॉक हो जाएगा। 

 

  • रजिस्टर मोबाइल नंबर से GETOTP आधार नंबर लिखकर ओटीपी हासिल करना होगा। आपको बता दें कि इसके लिए भी 1947 नंबर इस्तेमाल किया जाएगा।  Aadhaar

 

  • 6 अंकों वाला ओटीपी मिलने के बाद UNLOCKUID आधार नंबर और ओटीपी लिखने के बाद मैसेज भेजना होगा। इतना करने के बाद आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

 

  • आधार लॉक हो जाने के बाद हैकर्स भी आपकी अनुमति के बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे

आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक

Your Aadhaar can be misused, lock it like this. source यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के द्वारा पिछले 10 वर्ष के दौरान जारी तथा अपडेट नहीं कराये गए सभी आधार को अपडेट कराने की अपील की है। योजनाओं व सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार का सत्यापन जरूरी है




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!