Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत नए कप्तान के साथ खेलेगा टूर्नामेंट.. टीम का ऐलान

T20 World Champion India will play the tournament with a new captain.. Team announced
टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत टीम का ऐलान
खबर शेयर करें..

टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत नए कप्तान के साथ खेलेगा टूर्नामेंट.. टीम का ऐलान

स्पोर्ट्स डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // कुआलालंपुर में अंडर 19 एशिया कप का पहला खिताब जीतकर इतिहास रचने के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन टी20 वर्ल्ड कप होगा. भारत ने अगले साल 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.

विज्ञापन..

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने टीम की घोषणा की जिसका नेतृत्व निकी प्रसाद करेंगी जबकि सानिका चालके उप-कप्तान होंगी. टीम में कमलिनी जी और भाविका अहिरे के रूप में दो विकेटकीपर हैं, जबकि तीन स्टैंडबाय खिलाड़ी नंदना एस, इरा जे और अनादि टी को भी टीम में शामिल किया गया है. ICC Women’s T20 World Cup

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लेंगी जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. भारत मौजूदा चैंपियन है और उसे मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा. उसके बाद वह मलेशिया (21 जनवरी) और श्रीलंका (23 जनवरी) के खिलाफ मैच खेलेगा. ICC Women’s T20 World Cup

ग्रुप स्टेज के मैच 19 से 23 जनवरी के बीच खेले जाएंगे. इनमें प्रत्येक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली तीन टीम 25 से 29 जनवरी के बीच होने वाले सुपर सिक्स में जगह बनाएंगी. सुपर सिक्स में छह छह टीम के दो ग्रुप होंगे. सुपर सिक्स में प्रत्येक ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी जो 31 जनवरी को खेला जाएगा. फाइनल दो फरवरी को होगा. 

ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 2023 में खेले गए विश्व कप में अपनी भागीदारी के माध्यम से इस प्रतियोगिता में जगह बनाई जबकि मलेशिया को मेजबान होने के कारण सीधा प्रवेश मिला. नेपाल, नाइजीरिया, समोआ, स्कॉटलैंड और अमेरिका ने क्षेत्रीय टूर्नामेंट जीत कर प्रतियोगिता में अपनी जगह सुरक्षित की.T20 World Champion India will play the tournament with a new captain.. Team announced ICC Women’s T20 World Cup

भारतीय टीम:

निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नंदना एस, इरा जे, अनादि टी।

T20 World Champion India will play the tournament with a new captain.. Team announced. source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम