Breaking
Tue. Apr 22nd, 2025
google-news-logo khabar 24x7

संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 35 विद्यार्थियों को 1 लाख 90 हजार रुपए की दी गई आर्थिक सहायता

संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 35 विद्यार्थियों को 1 लाख 90 हजार रुपए की दी गई आर्थिक सहायताFinancial assistance of Rs 1 lakh 90 thousand was given to 35 students of North-East region studying in Music University
खबर शेयर करें..

संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 35 विद्यार्थियों को 1 लाख 90 हजार रुपए की दी गई आर्थिक सहायता

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ में अध्ययनरत उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 35 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल द्वारा स्वेच्छानुदान मद से वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत 5000 रुपए प्रति विद्यार्थी की दर से कुल 1,90,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

study point kgh

इस राशि को राजभवन से विद्यार्थियों के खातों में ऑनलाइन हस्तांतरित की गई है। इस महत्त्वपूर्ण सहायता राशि को विद्यार्थियों तक पहुँचाने विश्वविद्यालय परिसर–2 स्थित प्रशासनिक भवन में लाभार्थी विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया तथा कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा के करकमलों से लाभार्थी विद्यार्थियों को उनके स्वीकृति आदेश की प्रतियाँ प्रदान की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस अवसर पर कुलपति ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सहायता राशि विद्यार्थियों की शिक्षा और प्रशिक्षण में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को इस राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह आशा व्यक्त की गई है कि इस पहल से विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और वे अपने कौशल को और विकसित कर सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इस आर्थिक सहायता के लिए राज्यपाल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।संगीत विश्वविद्यालय में अध्ययनरत उत्तर-पूर्व क्षेत्र के 35 विद्यार्थियों को 1 लाख 90 हजार रुपए की दी गई आर्थिक सहायताFinancial assistance of Rs 1 lakh 90 thousand was given to 35 students of North-East region studying in Music University

Financial assistance of Rs 1 lakh 90 thousand was given to 35 students of North-East region studying in Music University




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?