Breaking
Mon. Nov 17th, 2025

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे ने दिया इस्तीफा.. बताया पारिवारिक कारण से इस्तीफा 

District Congress President Thackeray resigned... said he resigned due to family reasons जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे ने दिया इस्तीफा.. बताया पारिवारिक कारण से इस्तीफा 
खबर शेयर करें..

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे ने दिया इस्तीफा.. बताया पारिवारिक कारण से इस्तीफा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ /छुईखदान // जिला इंका अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश इंका अध्यक्ष दीपक बैज को लिखे पत्र में त्यागपत्र देने का कारण व्यक्तिगत एवं पारिवारिक बताया है। उन्होंने कहा है कि वह समर्पित कार्यकर्ता के रूप में संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे।

जिला गजेंद्र ठाकरे के इस्तीफा देने से वनांचल में नाराजगी देखी जा रही है। ज्ञात हो कि यह पहला मौका था जब वनांचल के नेता को कांग्रेस में बड़ा पद मिला था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गजेंद्र ठाकरे के कार्यकाल में यशोदा नीलांबर वर्मा दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुई थी। संभाग में केवल खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले की दोनों नगर पंचायत छुईखदान गंडई में कांग्रेस ने सफलता हासिल किया था।District Congress President Thackeray resigned... said he resigned due to family reasons जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे ने दिया इस्तीफा.. बताया पारिवारिक कारण से इस्तीफा 

कांग्रेस की सफलता में जिलाध्यक्ष ठाकरे का बड़ा हाथ रहा, जिसे लेकर पूरे प्रदेश में उन्हे शाबाशी मिली थी। पिछले कुछ महीनों से जिले में समानांतर कांग्रेस का संचालन की खबर आ रही थी जिसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

धक्का-मुक्की की घटना

पिछले दिनों खैरागढ़ के एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने वरिष्ठ कांग्रेसी के यहां विवाह समारोह में जिलाध्यक्ष ठाकरे के साथ धक्का मुक्की किया था। यहां विधायक और जिले के कांग्रेस नेता उपस्थित थे। इस घटना के बाद से नाराज चल रहे थे।जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठाकरे ने दिया इस्तीफा.. बताया पारिवारिक कारण से इस्तीफा District Congress President Thackeray resigned... said he resigned due to family reasons




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!