Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

हालत को देखते अलर्ट मोड़: जिले के सार्वजनिक स्थानों में बम स्कैनर-डॉग स्क्वाड,, सहित की गई जाँच 

हालत को देखते अलर्ट मोड़: जिले के सार्वजनिक स्थानों में बम स्कैनर-डॉग स्क्वाड,, सहित की गई जाँच 
खबर शेयर करें..

हालत को देखते अलर्ट मोड़: जिले के सार्वजनिक स्थानों में बम स्कैनर-डॉग स्क्वाड,, सहित की गई जाँच

  • खैरागढ़ में अलर्ट मोड
  • बस स्टैंड से होटल तक सुरक्षा मॉक ड्रिल, 
  • डॉग स्क्वॉड-बम स्कैनर की तैनाती
  • आपात स्थिति को देखते जिले में किया गया चेकिंग 
  • भीडभाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर गहन की गई जाच-पड़ताल

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // लगातार पाकिस्तान के गतिविधियों को देखते देशभर में सुरक्षा को लेकर बढ़ते खतरे और सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिले में भी पुलिस ने शनिवार को मॉक ड्रिल के माध्यम से हाई अलर्ट सुरक्षा अभ्यास करते हुए सार्वजनिक स्थानों में जाँच किया।

हालत को देखते अलर्ट मोड़: जिले के सार्वजनिक स्थानों में बम स्कैनर-डॉग स्क्वाड,, सहित की गई जाँच 
होटल में जाँच करते हुए..

मॉक-ड्रिल के दौरान नगर के प्रमुख स्थलों जैसे बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, होटल-लॉज, फतेह सिंह खेल मैदान सहित अन्य भीडभाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर गहन जाच-पड़ताल की गई।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में हुई इस मॉक ड्रिल में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष सुरक्षा दल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा अभ्यास में डॉग स्क्वॉड, बम स्कैनिंग डिवाइस, और मॉडर्न सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों की पहचान के लिए पुलिस टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। कोतवाली थाना का स्टाफ भी इस अभियान में शामिल रहा, जिन्होंने पूरे क्षेत्र की समन्वित तरीके से निगरानी की।

हालत को देखते अलर्ट मोड़: जिले के सार्वजनिक स्थानों में बम स्कैनर-डॉग स्क्वाड,, सहित की गई जाँच 
बस में जाँच करते हुए पुलिस

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खैरागढ़ नगर सहित छुईखदान और गंडई में भी जाँच किया जा रहा है और आगे भी हालत को देखते जारी रहेगा। ड्रिल का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखना और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की दक्षता को मजबूत करना था।हालत को देखते अलर्ट मोड़: जिले के सार्वजनिक स्थानों में बम स्कैनर-डॉग स्क्वाड,, सहित की गई जाँच 

Alert sounded in view of the situation: Public places in the district were checked with bomb scanners, dog squads, etc.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!