Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

धर्मनगरी में रंगमिजाजी बाबा का आश्रम, विदेशी लड़कियों से होता था ये काम, गांजा-चिलम समेत मिले ये आपत्तिजनक सामान

धर्मनगरी में रंगमिजाजी बाबा का आश्रम, विदेशी लड़कियों से होता था ये काम, गांजा-चिलम समेत मिले ये आपत्तिजनक सामान
खबर शेयर करें..

धर्मनगरी में रंगमिजाजी बाबा का आश्रम, विदेशी लड़कियों से होता था ये काम, गांजा-चिलम समेत मिले ये आपत्तिजनक सामान

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में पुलिस ने ऑलीशान आश्रम में विदेशी लड़कियों के साथ योग के नाम पर मस्ती करते ढोंगी बाबा तरुण उर्फ योगी बाबा कांति अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

Sachin patel study point

डोंगरगढ़ की प्रज्ञागिरी पहाड़ में पाखंडी बाबा का विदेशी लड़कियों के साथ मस्ती करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि बाबा के आश्रम से कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। वह 100 से ज्यादा देशों में यात्रा कर चुका है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

योग सिखाने के नाम पर विदेशी लड़कियों को आश्रम में बुलाकर उनके साथ गलत काम करने चर्चा भी सामने आ रही है। पुलिस ने फार्महाउस योग आश्रम में गांजा बेचने वाले योगी बाबा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो किलो गांजा जब्त किया गया है।धर्मनगरी में रंगमिजाजी बाबा का आश्रम, विदेशी लड़कियों से होता था ये काम, गांजा-चिलम समेत मिले ये आपत्तिजनक सामान

वह क्षेत्र के युवाओं और पर्यटकों को गांजा बेचने का काम करता था। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि इसको लेकर लगातार सूचना मिल रही थी की प्रज्ञागिरी पहाड़ी के फार्म हाउस में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है।

रेड में मिला कई आपत्ति जनक सामान 

पुलिस की रेड कार्रवाई की गई जहां के फार्म हाउस ऑनर योगी कांति अग्रवाल के पास से लगभग दो किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। वही पुलिस ने जाँच में sex toys जैसे कई आपत्ति जनक समानों की जप्ती हुई है। 

आरोपी ने बताया है कि वह बीते 20 साल से गोवा में निवासरत और विभिन्न यूनिवर्सिटी से योग की डिग्री ली है। विदेशी लड़कियों को योग की ट्रेनिंग देता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस उसके विदेशी कनेक्शन और फंडिंग को लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें : घर के भीतर खून से लथपथ मिला महिला का शव, संदिग्ध हालत में हत्या, गांव में फैली सनसनी

आरोपी बाबा ने यहां के डोंगरगढ़ में छह करोड़ रुपये में जमीन खरीदी। प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर योग के नाम पर गलत काम करने लगा। पुलिस को इस बात की आशंका है कि वह युवाओं को नशे की लत में धकेल तो नहीं रहा है? ड्रग्स की सप्लाई तो नहीं कर रहा है?

बताया जाता है कि वह दस साल पहले गोवा में योग आश्रम चला रहा था। वही 20 साल पूर्व डोंगरगढ़ में वह पीसीओ चलाता था। इसके बाद अवैध संपत्ति बना ली। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत उस पर कार्रवाई कर मामले की जांच कर रही है। बाबा योग गुरु बाबा रामदेव से भी मिल चुका है। आरोपी गोवा में भी विदेशी पर्यटकों को योग ध्यान सीखा रहा था।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!