Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

किताब लेने का कहकर गई थी बाहर, लौटकर बंद कर लिया था खुद को कमरे में,बंद कमरे में फंदे से झूलती मिली नाबालिक छात्रा

किताब लेने का कहकर गई थी बाहर, लौटकर बंद कर लिया था खुद को कमरे में,बंद कमरे में फंदे से झूलती मिली नाबालिक छात्रा
खबर शेयर करें..

किताब लेने का कहकर गई थी बाहर, लौटकर बंद कर लिया था खुद को कमरे में,बंद कमरे में फंदे से झूलती मिली नाबालिक छात्रा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // शहर के अमलीपारा इलाके में मंगलवार देर शाम एक नाबालिग छात्रा का फंदे पर झूलता हुआ मिला। कहा जा रहा कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती 12वीं कक्षा की छात्रा थी और अपने घर की इकलौती बेटी थी।

करीब शाम 7 बजे के आसपास छात्रा ने दादा -दादी से कहा कि वह किताब लेने बाहर जा रही है। थोड़ी देर बाद वापस लौटी और अपने कमरे में चली गई। इसके बाद उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

दादा ने खटखटाया दरवाजा, फिर खिड़की से देखा पोती को ऐसी हालत में 

दादा ने कुछ समय बीतने के बाद दरवाजा खटखटाया, जिसमे कोई जवाब नहीं मिला। तो खिड़की से झांककर देखा जहाँ उसके आँखे फटी रह गई सामने उनकी पोती फंदे से लटक रही थी। आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। Crime 

किताब लेने का कहकर गई थी बाहर, लौटकर बंद कर लिया था खुद को कमरे में,बंद कमरे में फंदे से झूलती मिली नाबालिक छात्रा

दादा-दादी बस ही थे घर पर

घटना के वक्त घर में सिर्फ दादा और दादी मौजूद थे। मृतका के दो छोटे भाई हैं, और वह माता-पिता की इकलौती बेटी थी। जो कि किसी काम से बाहर गए हुए थे।किताब लेने का कहकर गई थी बाहर, लौटकर बंद कर लिया था खुद को कमरे में,बंद कमरे में फंदे से झूलती मिली नाबालिक छात्रा Crime 

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के इस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने लिखी अभद्र गालियां और धमकियां दी..जानिए किस देश की है ये करतूत

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया। वही पुलिस प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है और ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

इसे भी पढ़ें : फर्जीवाड़़े की पड़ताल: 10 अफसर नहीं करवा रहे अपने दिव्यांगता सर्टिफिकेट की जांच

She had gone out saying that she was going to get a book, after returning she had locked herself in the room, the minor girl was found hanging from a noose in the closed room




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!