Breaking
Tue. Nov 18th, 2025

जपं छुईखदान में वेंडर भुगतान घोटाला, दोषी सहायक ग्रेड-2 लिकेश तिवारी निलंबित हुए

janpat panchayat chhuikhadan IMG_20230208
खबर शेयर करें..

जपं छुईखदान में वेंडर भुगतान घोटाला, दोषी सहायक ग्रेड-2 लिकेश तिवारी निलंबित

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जनपद पंचायत छुईखदान की 14 नवंबर को हुई सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में कई गंभीर गड़बड़ी पर निर्णायक कदम उठाए गए। बैठक में सीधा वेंडर भुगतान मामले की जांच में दोषी पाए गए सहायक ग्रेड-2 लिकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

लिकेश तिवारी पर आरोप था कि तत्कालीन दो सीईओ रवि कुमार और झुमुक के साथ मिलकर पंचायत की अनुमति बिना ही 15वें वित्त की राशि सीधे सप्लायरों, पंचायत सचिवों और ऑपरेटरों के खातों में जमा कर दी गई। जांच में यह आरोप सही साबित हुए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिला पंचायत सीईओ ने पूर्व में दोनों तत्कालीन सीईओ के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संचालक को अब पत्र भेज दिया है, लेकिन तक कार्रवाई नहीं हुई है। समिति की अनुशंसा पर जनपद पंचायत छुईखदान ने 17 नवंबर को आदेश जारी कर तिवारी को छुईखदान से हटाकर जनपद पंचायत खैरागढ़ में मुख्यालय निर्धारित कर निलंबित कर दिया।

आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है। निलंबन अवधि में उन्हें मूलभूत नियम 53 के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। समिति को उक्त मामले की विभागीय जांच 60 दिनों में पूरी कर प्रतिवेदन सौंपा जाए, जिससे बर्खास्तगी तक की कार्रवाई संभव हो सके। janpat panchayat chhuikhadan IMG_20230208

जनपद पंचायत छुईखदान में शुक्रवार को सामान्य ने प्रशासन समिति की बैठक में सहायक ग्रेड-2 लिकेश तिवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था। संबंधित निलंबन आदेश की आधिकारिक आदेश सोमवार को जारी की गई। 




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!