प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने स्टडी रूम में लगा ली फांसी, सुसाईड नोट से खुला स्कूल प्राचार्य का डर्टी गेम, हुआ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुर। स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा की जा रही छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न से परेशान एक छात्रा ने परिसर में ही स्टडी रूम में फांसी लगा ली। प्रिंसिपल की हरकतों का खुलासा तब हुआ जब मृत छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला। मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने मौके पर ही प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ के जशपुर में यह शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के बगीचा ब्लॉक के ग्राम गवासी में संचालित एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने रविवार को अपने ही स्कूल के स्टडी रूम में सुसाईड कर लिया। छात्रा पत्थलगांव के हीरावापारा गांव की रहने वाली थी तथा इस स्कूल के छात्रावास में रहकर 9वीं क्लास में पढ़ाई करती थी। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो ज्ञात हुआ कि आत्महत्या से पहले मृतिका ने सुसाइड नोट भी लिखा है।

SSP शशिमोहन सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट को पढ़ने के बाद प्राम्भिक तौर पर संस्था के प्राचार्य कुलदीप टोपनो के द्वारा मृतिका से छेड़छाड़ और बैड टच किये जाने की बात सामने आ रही है और इसी के आधार पर प्राचार्य को बगीचा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्राचार्य से पूछताछ जारी है।

बताया जा रहा है कि यह स्कूल ग्रामीणों के द्वारा समिति बनाकर संचालित की जा रही है मगर स्कूल में छात्रावास संचालित करने की इन्हें अनुमति नहीं है, बावजूद इसके छात्रावास चलाया जा रहा है। वहीं स्कूल भवन पर नजर डालें तो यह भी शिक्षा विभाग के मापदंडों को पूरा करता नजर नहीं आता है। बहरहाल पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया है। ![]()
Private school student hanged herself in her study room; suicide note reveals school principal’s dirty game : source


