Breaking
Thu. Nov 27th, 2025

लाइवलीहुड कॉलेज, पान कैफे भूमि चिन्हाकन, बुनकर भवन शो–रूम और देवगुड़ी परिसर का किया अवलोकन

लाइवलीहुड कॉलेज, पान कैफे भूमि चिन्हाकन, बुनकर भवन शो–रूम और देवगुड़ी परिसर का किया अवलोकन
खबर शेयर करें..

लाइवलीहुड कॉलेज, पान कैफे भूमि चिन्हाकन, बुनकर भवन शो–रूम और देवगुड़ी परिसर का किया अवलोकन

 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला में लाइवलीहुड कालेज और पान कैफे के लिए भूमि का चिन्हकन कर लिया गया है। जिसका कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चंद्रवाल ने स्थल निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लाइवलीहुड कॉलेज हेतु भूमि का निरीक्षण

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत प्रस्तावित लाइवलीहुड कॉलेज स्थापना के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि की उपलब्धता, पहुंच मार्ग, उपयोगिता और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी लेते हुए सर्वोत्तम विकल्प का चयन सुनिश्चित करने निर्देश दिए।

 

पान कैफे के लिए भूमि चिन्हांकन, समाज प्रतिनिधियों से चर्चा

इसके बाद कलेक्टर ने नगर पंचायत छुईखदान क्षेत्र में पान कैफे स्थापना हेतु चुनी गई भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने महोबिया समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर प्रस्तावित गतिविधियों और आगामी आवश्यकताओं पर चर्चा की, ताकि समाज–हितैषी पहल का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।लाइवलीहुड कॉलेज, पान कैफे भूमि चिन्हाकन, बुनकर भवन शो–रूम और देवगुड़ी परिसर का किया अवलोकन

 

नवनिर्मित बुनकर भवन और शो–रूम का अवलोकन

निरीक्षण क्रम में कलेक्टर चंद्रवाल ने नवनिर्मित बुनकर भवन का अवलोकन किया। उन्होंने भवन में स्थापित किए जा रहे हथकरघा उपकरणों और कार्यस्थल की सुविधाओं को देखा।

उन्होंने भवन में बनाए गए नए शो–रूम (दुकान) का भी अवलोकन किया, जहाँ स्थानीय बुनकरों द्वारा निर्मित साड़ी, गमछा, स्टोल, परिधान तथा अन्य वस्त्र उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। कलेक्टर ने उत्पाद प्रदर्शन, बिक्री व्यवस्था और विपणन संभावनाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

 

देवगुड़ी परिसर का निरीक्षण

इसके पश्चात कलेक्टर बेताल रानी घाट पहुंचे, जहाँ उन्होंने बेताल रानी माता मंदिर परिसर में निर्मित देवगुड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर की संरचना, धार्मिक गतिविधियों एवं रख–रखाव की स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव प्रदान किए।

कलेक्टर चंद्रवाल ने कहा कि विकास कार्यों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के लिए स्थल निरीक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएँ जन-हित को सर्वोपरि रखते हुए निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जाएँ।

इस निरीक्षण दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम छुईखदान अविनाश ठाकुर, जनपद पंचायत छुईखदान की सीईओ श्रीमती केशवरी देवांगन सहित विभागीय अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!