छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// पूर्व विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं पार्षदों की उपस्थिति में 05 जनवरी गुरुवार को लगभग 40 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन हुआ। भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जघेल नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जाबिद खान,पार्षद लियाकत अली खान, दिलीप ओगरे, नारायण चतुर्वेदी, सूरज नामदेव, क्रांति ताम्रकार, हबीब भाई, उषा रात्रे, मोहसीन खान, अय्यूब कुरैशी, बांके अग्रवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, श्यामा ठाकुर, अशरफ सिद्धिकी, चूरावन छेदैया, ज्ञानचंद जैन, हेमलता ठाकुर, मंजू नेताम, अमित टंडन, नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: राष्ट्रीय युवा महोत्सव में KCG जिले के गेड़ी नृत्य व नाचा गीत दल का हुआ चयन |
ये है विकास कार्य जिनका हुआ भूमिपूजन
वार्ड 11,12 एवं 13 दैहान चौक में प्रकाश व्यवस्था हेतु हाईमास्ट लाइट हेतु-07.29 लाख,

वार्ड 12 मेन चौक गंडई से यदु कृषि केन्द्र दुर्ग रोड तक प्रकाश व्यवस्था हेतु एल ई डी लाइट हेतु-6.87 लाख,
वार्ड 13 अशोक देवांगन के घर से पानी टंकी तक एल ई डी लाइट पोल स्थापना कार्य-4.91 लाख,
वार्ड 13 रमेश देवांगन के घर से कुआ तक सीसी रोड निर्माण हेतु-1.06 लाख,
वार्ड 11 अज्जू अग्रवाल के घर से इसराइल घर तक सीसी रोड निर्माण-8.56 लाख,
वार्ड 14 पुलिस थाना गंडई से साहू बिल्डिंग मटेरियल दुकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य-5.40 लाख,
वार्ड क्रमांक 04 गांधी चौक कछेरी घाट के पास मंच निर्माण हेतु-1.50,
वार्ड क्रमांक 04 सुरही नदी कछेरी घाट पचरी निर्माण कार्य-2.54 लाख,
वार्ड क्रमांक 04 संतोष नामदेव के घर से सूरेश सोनी के घर तक नाली निर्माण कार्य-2.31 लाख,
वार्ड क्र 15.यादव ढाबा से यात्री प्रतिक्षालय तक.आर.सीसी.नाली 6.लाख 24 हजार की लागत से नगर विकास होगा।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
