छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी । यूथ स्पोर्ट्स कल्चर एसोसिएशन अम्बागढ़ चौकी के तत्वाधान में सात दिवसीय आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रथम पुरस्कार 21000 हजार स्व लाल सिंह ठाकुर व द्वितीय पुरस्कार 15000 हजार रुपये स्व विजय साहू की स्मृति में रखा गया था।
पूरे प्रतियोगिता में अलग अलग जिले व राज्यो से 16 टीमो ने शिरकत करते हुए फाइनल में दल्ली राजहरा और कोरबा की टीम पहुच पाई जिसमे दोनो टीमो के खिलाड़ियों द्वारा काफी रोमांचक मैच खेलते हुए एक भी गोल नही होने दिया गया जिसके बाद पेनाल्टी शूट कर दल्लीराजहरा की टीम ने जीत अपने नाम दर्ज कराते हुए प्रथम पुरस्कार जीता।

समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, रफीक खान, रितेश मेश्राम, दुर्गेश कुम्भकार, राजजकमिर्जा, मोंटू त्रिपाठी, बालमुकुंद पांडे के साथ आयोजक समिति व काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
