छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कोंडागांव // जिले के हाड़ीगांव में मुक्तांजली वाहन और बोर गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रुप से घायल है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है ।
पुलिस मृतकों व घायलों की पहचान में जुटी है. घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से माकड़ी की ओर जा रही मुक्तांजलि वाहन और सामने से आ रहे नलकूप वाहन के साथ आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गया.
इस हादसे में मुक्तांजलि वाहन में सवार 4 लोगों में से 3 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. एक गंभीर रुप से घायल है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. उनकी हालत भी नाजुक बताई गई है.