छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 ख़ैरागढ़ // गुरुवार को सांसद संतोष पांडे ने बफरा पंचायत में नवनिर्मित भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया । कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू , टीएसी सदस्य व सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह , राकेश गुप्ता, बिसेसर दास साहू, गणेश वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नूनकरण साहू, केशव चंदेल सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
प्रेरणादाई है भारत की प्रतिमा – सांसद संतोष पांडे
प्रतिमा अनावरण को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पांडे ने कहा कि ब्लॉक में स्कूल परिसर में भारत माता की प्रतिमा की स्थापना अपने आपमें प्रेरणा दाई है। और इसके लिए स्व.निषाद का परिवार व अन्य ग्रामीण बधाई के पात्र हैं। सांसद पांडे ने कहा कि भारत माता की यह प्रतिमा हम सभी को एक सूत्र में पिरोती है। जो जातियों के बंधनों से परे है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आन बान और सान के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। और भारत का मान विश्व पटल पर बढ़ा रहे हैं।
छात्रों को दी देश सेवा की सीख
छात्रों को सीख देते हुए साँसद पांडे ने कहा कि भारतीय के लिए सबसे बड़ा राष्ट्र है। हमें इस परिसर में मौजूद इस प्रतिमा से सदैव देश सेवा की प्रेरणा लेनी है। जल जीवन मिशन के काम के संबंध में ग्रामीणों की सूचना पर सांसद पांडे ने कहा कि बफरा में केंद्र सरकार 1 करोड़ 17 लाख की लागत से पानी टंकी निर्माण और पाइप लाइन विस्तार का काम स्वीकृत हुआ है। लेकिन कार्य एजेंसी राज्य सरकार है।