Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

आकाशवाणी जी 20 उत्सव में छत्तीसगढ़ संस्कृति की बिखरी छटा.. सम्मानित हुए कलाकार

आकाशवाणी जी 20 के उत्सव में पहुंचे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की बिखरी छटा.. सम्मानित हुए कलाकार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// विभिन्न प्रदेशों के ख्यात नाम लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का रजलीला नाम से कार्यक्रम रविंद्र मंच जयपुर (राजस्थान) में 1 सितंबर शुक्रवार को शाम 4:00 बजे संपन्न हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर सांसद रामचरण बोहरा थे।

आकाशवाणी जयपुर प्रमुख और जी-20 के प्रभारी डॉक्टर अर्चना सिन्हा ने रजलीला के बारे में जानकारी देते हुए सभी अतिथियों और कलाकारों का स्वागत किया, छत्तीसगढ़ रायपुर के नवीन जिले खैरागढ़ छुईखदान गंडई से पहुंचे लोकप्रिय सांस्कृतिक संस्था “दूधमोगरा” गंडई के कलाकारों ने अपनी छत्तीसगढ़ की संस्कृति ,पहचान की प्रस्तुतियां दी।

इसमें रायपुर आकाशवाणी गायक एवं रिटायर्ड शिक्षक द्वारिका यादव, द्वारा माता सेवा,बैगा गीत, ददरिया, देवार, करमा, नाचागीत, सुवा, गौरी गौरा गीत, एवं राउत नाचा की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कलाकारों ने जमकर तालियां भी बटोरी।आकाशवाणी जी 20 के उत्सव में पहुंचे छत्तीसगढ़ की संस्कृति की बिखरी छटा.. सम्मानित हुए कलाकार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 ज्ञात हो की शुक्रवार 1 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम रजलीला का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुवाहाटी, असम और राजस्थानी सहित अनेक राज्य से पधारे लोकगीतों – लोकनृत्यो की सतरंगी प्रस्तुतियों से माहौल जोश से भर गया छत्तीसगढ़ की संस्कृति को मंच पर साकार किया।

इस दौरान आकाशवाणी प्रमुख डॉ अर्चना सिंह ने छत्तीसगढ़ के केसीजी जिले से पधारे कलाकारों का सामूहिक आकाशवाणी और स्मृती चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस दौरान कलाकारों में गायिका सरस्वती निषाद, डोमार साहू, जीवन गंधर्व, हीरालाल साहू, मनी विश्वकर्मा ,पुलेंद्र जंघेल, उत्तम मानिकपुरी, योगेश साहू, रामकुमार देवांगन, सरोज निर्मलकर, जया निर्मलकर, मेघा यादव ,प्रतिमा टंडन उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!