छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, मंडल महामंत्री श्याम पाल ताम्रकार, गोपाल साहू के नेतृत्व में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का आज 4 सितंबर सोमवार को गंडई मंडल के अंतर्गत विभिन्न शक्ति केंद्रों में बैठक का आयोजन किया गया है।
जिसमें शक्ति केंद्र पेंडरवानी बरबसपुर के शक्ति केंद्र बरबसपुर में सुबह 10:00 बजे, लिमो एवं खौडा में 11.30 बजे, कटंगी शक्तिकेंद्र में दोपहर 1 बजे,पंडरिया, टिकरीपारा शक्ति केंद्र की बैठक जैन भवन पंडरिया में 3 बजे, भूरभुसी शक्ति केंद्र की बैठक ग्राम बागुर में शाम 4 बजे, धोधा शक्ति केंद्र की बैठक धोधा में शाम 5 बजे, चकनार शक्ति केंद्र की बैठक ठढार में 6 बजे आयोजित की गई है। जिसमे कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम में भाग लेंगे। जानकारी मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता ने दी।