Breaking
Mon. Nov 3rd, 2025

बैलगाड़ी से दबकर 9 साल के बच्चे की मौत पिता और चाचा खेत से घर ले जा रहे थे धान

बैलगाड़ी से दबकर 9 साल के बच्चे की मौत पिता और चाचा खेत से घर ले जा रहे थे धान
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ // लगे ग्राम सर्रागोंदी में 9 साल के एक बच्चे की बैलगाड़ी के नीचे आ जाने से मौत हो गई. जहां सोमवार को धान से लदी बैलगाड़ी के पहिये के नीचे आ जाने से बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. पहिये के नीचे आने से गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को आनन- फानन में उसके परिवार वालो ने सिविल हॉस्पिटल खैरागढ़ ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.बैलगाड़ी से दबकर 9 साल के बच्चे की मौत पिता और चाचा खेत से घर ले जा रहे थे धान

बैलगाड़ी में धान लादकर खेत से ले जा रहे थे घर 

बताया जाता है कि सोमवार दोपहर 1.30 बजे मृतक के पिता गोपी साहूव चाचा चंद्रेश कुमार साहू पिता भरोसा साहू बैलगाड़ी में धान लादकर खेत से घर से अपने जा रहे थे. 9 वर्षीय बेटा आदित्य साहू को बैलगाड़ी के ऊपर में बैठा दिया। खेत उबड़-खाबड़ होने के कारण बच्चा नीचे गिर गया और उसके ऊपर से भारी-भरकम बैलगाड़ी पार हो गई. उसके बाद तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को अस्पताल लाते ही तुरंत चेक किया गया जिसमे बताया गया की अंदरूनी चोट थी, सीने और हाथ मे चक्का चला था नाक से खून बहने लगा था. अंदरूनी चोट गहरा था जिससे बच्चे की मौत हुई.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad