छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // जिले के स्काउट गाइड नेशनल एडवेंचर कैम्प के राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में भाग लेने के लिए 12 दिसंबर मंगलवार दोपहर 3 बजे पंचमढ़ी मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए। यह कैम्प 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित है।
कैम्प में ये बच्चे हुए रवाना..
स्काउट गाइड नेशनल एडवेंचर इंस्टिट्यूट पंचमढ़ी मध्यप्रदेश में आयोजित उक्त शिविर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गंडई के विद्यार्थी अनिरूद्ध सिंह ठाकुर (9वी), अतुल्य जायसवाल (9वी), अर्षिन खान (9वी), सानिया बानो (9वी) एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साल्हेवारा के छात्र सेवेन्द्र कुमार साहू (9वी), प्रभात कुमार यादव (9वी), योगेश्वरी मरकाम (9वी), उपेश्वरी (9वी) एवं गाइडर सुश्री योगेश्वरी तारम के नेतृत्व में शामिल हो रहे हैं।
इस शिविर में स्काउट गाइड बंशीविहार ट्रैकिंग, तिरंदाजी, राइफल, शुटिंग, हॉर्स-राइडिंग, म्यूज़ियम, डच फॉल, जीपलाईन, पांडव गुफा ट्रैकिंग, राजेन्द्र पार्क, धूपगढ़, जटाशंकर व पंचमढ़ी बाजार का भ्रमण के साथ ही अनेक दर्शनीय व रमणीय स्थलों का ट्रैकिंग व निरीक्षण करेंगे।
इस साहसिक गतिविधियों में रवाना करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया के प्रतिनिधि कमीशन स्काउट के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, छुईखदान रमेन्द्र डड़सेना, विकासखण्ड सचिव पोर्णिमा नेताम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई के प्राचार्य पवन कुमार ददरया, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय साल्हेवारा के प्राचार्य विनीत दास, व्यायाम शिक्षक जनक साहू, व्याख्याता अर्चना ताम्रकार स्काउटर और गाइडरों को शुभकामनाएँ दी हैं।