Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी ठोकर..पैर हुआ फेक्चर..पीड़ित कवर्धा अस्पताल में भर्ती

पैदल जा रहे व्यक्ति को मोटर सायकल चालक ने मारी ठोकर,पैर हुआ फेक्चर पीड़ित कवर्धा अस्पताल में भर्ती
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// पंडरिया वार्ड क्रमांक 04 चांदनी चौक के रहने वाले खिलेंद्र मेंरावी पिता स्वर्गीय प्रीतम सिंह मेंरावी उम्र लगभग 36 वर्ष ने गंडई थाने में लिखित शिकायत करते हुए।

पुलिस को बताया कि वह 07 अप्रैल रविवार को अपने घर से पैदल टहलने के लिए गंडई आया हुआ था कि शाम लगभग 7:30 बजे पुराना राइस मिल के सामने रोड के पास खड़ा ही था। उसी समय पंडरिया की ओर से गंडई की ओर जा रहे मोटरसाइकिल डिस्कवर क्रमांक सीजी 09 जे सी 4341 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया।पैदल जा रहे व्यक्ति को मोटर सायकल चालक ने मारी ठोकर,पैर हुआ फेक्चर पीड़ित कवर्धा अस्पताल में भर्ती

solar pinal
solar pinal
इसे भी पढ़ेंअल्फिया ने एमबीबीएस में हासिल किया गोल्ड मेडल,परिजनों में हर्ष

एक्सीडेंट से उनके दाहिने पैर के घुटना के नीचे गंभीर चोट आया है , घटना को मेरे साथी मनोज सूर्यवंशी पप्पू मेंरावी ने देखें एवं मुझे इलाज के लिए पुलिस की डायल 112 में इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई अस्पताल ले लाया, जहा प्राथमिक उपचार कर उचित इलाज के लिए कवर्धा हास्पिटल लाया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मामले पर कारवाई करने पुलिस थाना गंडई में रिपोर्ट किया गया है। जिसमे में गंडई थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक धूरवा राम नागवंशी द्वारा जांच पड़ताल करते हुए उक्त दो पहिया वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 कायम कर जांच में लिया है।

इसे भी पढ़ेंएम्बुलेंस से तस्करी..करोड़ो का गाँजा बरामद..2 आरोपी गिरफ्तार 

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!