छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 भाटापारा // इलाज के लिऐ मरीजों को लाने लेजाने में परेशानी ना हो करके पुलिस या अन्य किसी तरह का जाँच नहीं होता जिसका फायदा उठाते एम्बुलेंस वाहन में करोड़ो के गाँजा रखकर परिवहन करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामले का एसएसपी सदानन्द कुमार ने किया खुलासा करते बताया क़ी मादक पदार्थ गाँजा का एम्बुलेंस वाहन में परिवहन करने की सूचना बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस को मिली जिस पर तेजी से चल रही एम्बुलेंस वाहन को पलारी, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना से पीछा किया जा रहा था।
लगातार पीछा करने के बाद भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने पटपर चौक के पास रोका और तलाशी ली तो वाहन में मरीज के बजाए लगभग 2 करोड़ 50 लाख कीमत की 7 क्विंटल गाँजा बरामद किया गया। जिसे बरगद ओडिसा से मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी आरोपियों के द्वारा की गई थी।
एसएसपी सदानन्द कुमार के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की अंजाम दिया गया जिसमें कुम्हारी निवासी सागर चौहान व मिर्जापुर उत्तप्रदेश निवासी वकील गौतम को एम्बुलेंस के साथ गिरफ्तार किया गया वही घटना में शामिल 2 अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है ।