Breaking
Sat. Jan 25th, 2025

एम्बुलेंस से तस्करी..करोड़ो का गाँजा बरामद..2 आरोपी गिरफ्तार 

एम्बुलेंस से तस्करी..करोड़ो का गाँजा बरामद..2 आरोपी गिरफ्तार Smuggling from ambulance..Ganja worth crores recovered..2 accused arrested
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 भाटापारा // इलाज के लिऐ मरीजों को लाने लेजाने में परेशानी ना हो करके पुलिस या अन्य किसी तरह का जाँच नहीं होता जिसका फायदा उठाते एम्बुलेंस वाहन में करोड़ो के गाँजा रखकर परिवहन करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले का एसएसपी सदानन्द कुमार ने किया खुलासा करते बताया क़ी मादक पदार्थ गाँजा का एम्बुलेंस वाहन में परिवहन करने की सूचना बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस को मिली जिस पर तेजी से चल रही एम्बुलेंस वाहन को पलारी, बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना से पीछा किया जा रहा था।

विज्ञापन..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लगातार पीछा करने के बाद भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने पटपर चौक के पास रोका और तलाशी ली तो वाहन में मरीज के बजाए लगभग 2 करोड़ 50 लाख कीमत की 7 क्विंटल गाँजा बरामद किया गया। जिसे बरगद ओडिसा से मध्यप्रदेश ले जाने की तैयारी आरोपियों के द्वारा की गई थी।

एम्बुलेंस से तस्करी..करोड़ो का गाँजा बरामद..2 आरोपी गिरफ्तार Smuggling from ambulance..Ganja worth crores recovered..2 accused arrested

एसएसपी सदानन्द कुमार के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की अंजाम दिया गया जिसमें कुम्हारी निवासी सागर चौहान व मिर्जापुर उत्तप्रदेश निवासी वकील गौतम को एम्बुलेंस के साथ गिरफ्तार किया गया वही घटना में शामिल 2 अन्य आरोपियो की तलाश की जा रही है ।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान.. ये है दुनिया का सबसे ऊंचा Rail Bridge दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम