Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान.. Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi में कौन दे रहा सबसे ज्यादा फायदा

most-popular-recharge-pla
खबर शेयर करें..

सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान.. Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi में कौन दे रहा सबसे ज्यादा फायदा

Best data plans for 2025: देश मे मौजूद टेलिकॉम कंपनियां अपने लगातार अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए किफायती रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं जिनमें अलग-अलग तरह की डील और ऑफर मिलते हैं। आज हम इस खबर मे आपको बता रहे हैं Jio, Airtel, BSNL और Vi के उन रिचार्ज प्लान के बारे में जिनमें आपको डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। Best recharge plan: most-popular-recharge-pla

Sachin patel study point

जानें लीडिंग टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा ऑफर किए जाने वाले बेस्ट डेटा प्लान के बारे में…  Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi

एक महीने की वैलिडिटी वाले मंथली डेटा पैक: Best Monthly Data Packs
BSNL का 199 रुपये वाला प्लान बीएसएनएल के 199 रुपये वाले डेटा प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को कुल 60GB डेटा ऑफर किया जाता है। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले यह प्लान ज्यादा वैल्यू ऑफर करता है। सरकारी टेलिकॉम कंपनी के इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में 100 एसएमएस प्रतिदिन भी ऑफर किए जाते हैं।
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान एयरटेल के 299 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। ग्राहकों को इस रिचार्ज पैक में 1जीबी डेली डेटा के हिसाब से कुल 28GB डेटा मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। इस पैक में 100SMS भी हर दिन ऑफर किए जाते हैं।
Vodafone_Idea_logoवोडाफोन आइडिया (Vi) का 299 रुपये वाला प्लान वोडाफोन आइडिया (Vi) के इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 299 रुपये वाले रिचार्ज पैक में 1 जीबी हर दिन डेटा के हिसाब से कुल 28 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS प्रतिदिन की सुविधा भी इस प्लान में ऑफर की जाती है।
Reliance_Jio_Logoरिलायंस जियो का 299 रुपये वाला प्लान जियो के 299 रुपये वाले प्लान में 1.5GB डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। यानी ग्राहक कुल 42GB डेटा खर्च कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसके अलावा इस रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा भी मिलती है। प्लान में 100SMS हर दिन ऑफर किए जाते हैं।

Best recharge plan :

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
पापुलर तिमाही प्लान Jio Vs Airtel Vs BSNL

अगर आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो ज्यादा दिनों की वैलिडिटी ऑफर करे तो आप नीचे बताए गए प्लान देख सकते हैं: Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi

बीएसएनएल का तिमाही प्लान (BSNL Quarterly Plan) बीएसएनएल के 595 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में कुल 252GB डेटा ऑफर किया जाता है।
एयरटेल का तिमाही प्लान (Airtel Quarterly Plan) एयरटेल के 859 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 1.5 gb /d यानी कुल 126 जीबी डेटा मिलता है।
Vodafone_Idea_logoवोडाफोन आइडिया का तिमाही प्लान ( VI Quarterly Plan) वोडाफोन आइडिया के तिमाही रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। 889 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में 1.5 gb /d यानी कुल 126 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।
Reliance_Jio_Logoरिलायंस जियो का तिमाही प्लान (Jio Quarterly Plan) जियो के तिमाही रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। 889 रुपये वाले इस रिचार्ज प्लान में 1.5 gb /d यानी कुल 126 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

Best recharge plan.. Who is giving the most benefit in Jio vs Airtel vs BSNL vs Vi




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!