Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर गंडई थाना में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई एसडीओपी प्रशांत पांडे के दिशा निर्देश एवं थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में आज गुरुवार शाम 7:00 बजे गंडई थाने में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा।

विज्ञापन..

जिस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, बैठक में उपस्थित लोगो ने बताया की प्राचीन शिव मंदिर टिकरीपारा में लोगो का दिनभर आना जाना लगा रहता है, चोरडा धाम के अलावा घटियारी में भी मेले का आयोजन किया जाता है। साथ ही नगर के प्रत्येक वार्ड में जहां शिव जी की मंदिर है वहा पूजा अर्चना एवं प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस दौरान पुलिस की अधिकारियों ने जहां जहां जवानों की तैनाती करनी है साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग सहित 112 पुलिस गाड़ी सतत निगरानी रखेगी किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना ना हो हर पर्व को भाई चारे की भावना से मनाने की अपील की है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

इस दौरान लोगों के सुझाव भी लिए और समस्याएं भी सुनी।बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान, रणजीत चंदेल, साकेत दुबे, अय्यूब कुरैशी, अनिल अग्रवाल, भिग्येश यादव, राजेश मेहता,असलम मेमन, मोहसिन खान, भूषणमनी झा, अमित टंडन, शत्रुहन कुर्रे सहित नगर के जनप्रतिनिधि पार्षद व्यापारी एवं मीडिया के साथ उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन , गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!