छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई -पंडरिया// ग्राम पंचायत ठंढार में गुरुवार को राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया । रायपुर में 15 से 16 अगस्त को आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 24 गोल्ड मेडल जीता जिसका सम्मान कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन ठंढार में किया गया । पूरे छत्तीसगढ़ में जिला केसीजी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्राम ठंढार से 7 खिलाड़ियों ने गोल्ड मैडल जीता। कुश्ती खिलाड़ियों के कोच मोरध्वज वर्मा का सम्मान शॉल, श्रीफल, मेडल, प्रमाण पत्र व माला पहनाकर किया गया । अन्य खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल, श्रीफल व माला से सम्मान किया गया ।
गांव के 24 बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन..अगले माह होंगे रवाना
पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि बहुत खुशी की बात है आज ग्राम पंचायत ठंढार में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ी प्रथम आये उन सभी का सम्मान किया गया । खिलाड़ियों के सम्मान के लिए पार्षद दिलीप ओगरे ने बहुत प्रयास किया । ठंढार के सरपंच रहते हुए भी दिलीप ओगरे ने ग्राम के विकास के लिए बहुत प्रयास किया और बहुत सा विकास कराया तब मैं खैरागढ़ विधानसभा मतक्षेत्र का विधायक था। ग्रामीण स्तर मे बहुत सी परेशानी को झेलना पड़ता है लेकिन मोरध्वज के नेतृत्व में इसके बावजूद भी सफलता प्राप्त हुआ । गांव स्तर से राष्ट्रीय स्तर में पहुचना बड़ी उपलब्धि है।
युवा नेता व पार्षद दिलीप ओगरे ने कहा बहुत खुशी की बात है कि हम सभी खिलाड़ियों के सम्मान के लिए पधारे है । सभी गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देता हूँ । आप सभी खिलाड़ी आपने ग्राम, माता पिता व गुरु का नाम रोशन करें। हम सभी हमेशा आपके साथ है ।
पूर्व सरपंच प्रभुराम वर्मा ने कहा कि मेरे कार्यकाल में भी खिलाड़ीयो ने अच्छा प्रदर्शन किया था, आभार प्रदर्शन सरपंच तानसेन साहू ने किया ।
सम्मान कार्यक्रम में सम्मनित हुए खिलाडी
ललिता पाल ( पैलीमेटा ) , इंद्राणी जंघेल ( ठंढार ), रानी यादव ( पैलीमेटा ) जानू जंघेल ( पैलीमेटा ) मांशु राम ( छुईखदान ) युगलकिशोर ( ठंढार ) संकल्प साहू ( रैमड़वा ) मोरध्वज वर्मा ( ठंढार ) छत्रपति जंघेल ( ठंढार ) शुभम जंघेल ( ठंढार ) रोहन यादव ( राजनांदगांव ) , यशवंत साहू ( मगरकुण्ड ) दीवाकर विश्वकर्मा ( ठंढार ) किशोर साहू ( मगरकुण्ड ) रूखमणी धुर्वे ( पैलीमेटा ) किरण जंघेल ( पैलीमेटा ) एकलव्य श्रीवास ( छुईखदान ) राखन वर्मा ( अमलीडीह कला ) वीरेंद्र वर्मा ( खैरागढ़ ) वीरेंद्र वर्मा, मंजीत पटेल ( अमलीडीह खुर्द ) श्रुतु साहू ( पैलीमेटा ) सत्यवती जंघेल ( पैलीमेटा) , अहिल्या जंघेल ( पैलीमेटा ) , खुमेश साहू ( रैमड़वा ) है। सभी ने कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । ये सभी खिलाड़ी अब दिल्ली जाएंगे ।
सम्मान कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, अध्यक्ष गंडई शासकीय कालेज दिलीप ओगरे, सरपंच तानसेन साहू, पूर्व सरपंच प्रभुराम वर्मा, अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत ठंढार सचिव रोहित जंघेल, पंच व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।