छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कटंगी के वार्ड क्रमांक 6 निवासी देवगन यादव पिता रामगुलाल यादव का सड़क दुर्घटना में सोमवार 11 दिसंबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे मौत हो गया।
बताया गया की युवक किसी दूसरे का बाइक लेकर जा रहा था, बाइक का नंबर सी जी 08 ए जे 3490 बताया गया है। जो घटना स्थल पर जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ था, गांव से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने किसी दोस्त के साथ मोटर सायकल में निकला था। मोहगांव पुलिस ने बताया की वनांचल क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर घाट से पैलीमेटा के लिए युवक निकला था उसी समय दुर्घटना मेन रोड में हुआ है।
तेज रफ़्तार.. शरीर में कई जगह चोट के निशान
दुर्घटना से युवक के शरीर पर जगह जगह चोट के निशान थे तथा सर पर गंभीर चोट लगा है, घटना लगभग 2:30 बजे के आसपास बताया जा रहा है। गाड़ी का रफ्तार अधिक होने एवं अनियंत्रित होने के चलते युवक को पत्थर से जबरदस्त चोट लगा है और सड़क के किनारे लगे पेड़ से युवक घसीटाते हुए पेड़ से टकराया और रास्ते में गिरा।
मृतक का है 8 साल का बेटा 4 साल की बेटी..
ग्रामीण सूत्रों ने बताया की मृतक का एक 8 वर्षीय बेटा एवं 4 वर्ष की बेटी भी है मृतक की पत्नी लगभग 2 माह पहले ही अपने पति की मोबाइल लेकर दोनो बच्चे को उसके पापा के पास छोड़कर किसी अज्ञात युवक के साथ बिना बताए चली गई है। मृतक मजदूरी का काम करते थे। इधर मोहगांव पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर युवक को पुलिस वाहन की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुईखदान ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के इंतजार में फिरहाल लाश को मर्चुरी में रखा गया है सुबह पीएम करा कर लाश को उनके परिजन के सुपुर्द किया जाएगा।घटना कैसे हुई है किसी वाहन ने मारा है या अपने से दुर्घटना घटित हुआ है यह जांच का विषय है। पुलिस विवेचना जारी है।