Breaking
Wed. Jul 16th, 2025

धर्मयात्रा का 53वां पड़ाव: स्वागत में वैष्णव देवी मंदिर की सीढ़ियों में जले दीप.. हुई पुष्प वर्षा

धर्मयात्रा का 53वां पड़ाव: स्वागत में वैष्णव देवी मंदिर की सीढ़ियों में जले दीप, हुई पुष्प वर्षा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान// छुईखदान की सीमा में टीले पर विराजित मां वैष्णो देवी के दरबार में धर्मयात्रा अपने 53 वे पड़ाव में पहुंची। टिकरीपारा में धर्मयात्रियों के स्वागत में 108 से अधिक दीप प्रज्वलित हुए धर्मयात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई। धर्मयात्रियों का स्वागत विक्रांत चंद्राकर, अर्जुन महोबिया अनिमेष महोबिया, नवीन चंद्राकर, शुभम् चंद्राकर, भीमू सोनी, डब्बू देवांगन, सुरेंद्र तिवारी, नवीन भारद्वाज, संतोष दूर्वे, पंकज विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, संदीप यादव, छोटू कुंभकार, गौकरण कुंभकार, रोहित देवांगन सहित अन्य ने किया छुईखदान मे धर्मयात्रा का संपूर्ण संयोजन का जिम्मा जय जगन्नाथ सेवा समिति ने उठाया है।धर्मयात्रा का 53वां पड़ाव: स्वागत में वैष्णव देवी मंदिर की सीढ़ियों में जले दीप, हुई पुष्प वर्षा

धारा प्रवाह से जनसमुदाय रहा विस्मित: जिसके बाद सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया धारा प्रवाह सुंदरकांड के पाठ से धर्मप्रेमी जनसमुदाय विस्मित रहा और उत्साह के साथ इसका हिस्सा बना पाठ मे नगर के वरिष्ठ जन हेमंत शर्मा प्रेमनारायण चंद्राकर, देवराज किशोर दास, प्रदीप श्रीवास्तव, दिलीप वैष्णव, गजेंद्र ठाकरे, ज्ञान यादव अजय शर्मा मुकेश वैष्णव नंद चंदेल सूरज यादव गौतम सेन पीयुष महोबिया सहित अन्य शामिल रहे।

Sachin patel study point

     इसे भी पढ़ें: चोरी की नियत से कर रहे थे धान कटाई..पकड़ने गये पुलिस पर भी किया जानलेवा हमला

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

धर्म ध्वज वाहकों ने कहा कि हनुमान हर युग मे अधर्म के विरुद्ध खड़े हुए और धर्म की रक्षा की है आज कलियुग मे भी के सशरीर इस धरती पर विराजमान है जो हर पल प्राणी मात्र के साथ है विधर्मी एक बार फिर धर्म पर खुलकर आघात कर रहे है। ऐसे में हमे संगठित होकर की धर्म की रक्षा करनी होगी सत्य सनातन धर्म मे सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। खासकर धर्मांतरण के विरुद्ध हमे मुखर होना होगा धर्मयात्रा मे उत्तम दशरिया, आशीष वर्मा, सुभाष राजपूत, नेहित चावड़ा, हर्ष वर्धन वर्मा, पुखराज जंघेल, अजेन दशरिया, भूप वर्मा आदि लगातार चल रहे है। 53rd stop of pilgrimage: lamps lit in the steps of Vaishnav Devi temple in welcome, flowers showered


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!