छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दाऊटोला से हृदयविदारक घटना घटित हुई है जहा एक 7 वर्षिय बालिका व उसे बचाने गए गांव के ही एक पुरुष की करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। गांव के एक साथ दो लोगो की मौत होने से परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजन व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षिय हिना मंडावी पूजा के लिए फुल तोड़ने गई हुई थी जहाँ सोलर स्ट्रीट लाइट के खंम्भे के विद्युत लाइन पर झुकने की वजह से बाड़े में विद्युत आने से करंट की चपेट में आई जिसे देख बचाने गए गांव के 32 वर्षिय तामेश्वर साहू भी करंट की चपेट में आ गया जिसके बाद तत्काल डायल 112 की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा डॉक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
गांव में असमय हुई दो लोगो की मौत से ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ काफी रोष भी देखने को मिल रहा है बताया गया कि पोल को लेकर ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि को ध्यानाकर्षण कराया गया था लेकिन मामले को दरकीनार करने की वजह से बड़ी दुर्घटना घट गई जिसपर जांच कर कार्यवाही किया जाना जरूरी है।</p>
7 year old girl and man died due to electric shock

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
