Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 78.04 प्रतिशत हुई वोटिंग..मतदान करने जिले में महिला-पुरूषों के मुकाबले सबसे आगे रहीं..

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 78.04 प्रतिशत हुई वोटिंग..मतदान करने जिले में महिला-पुरूषों के मुकाबले सबसे आगे रहीं
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़//  विधानसभा में मतदान का आंकड़ा देर रात साफ हो पाया। इससे पहले दिनभर मतदान के आंकड़ों में विधानसभा में मतदान के आंकडे़ बेहतर रहे। अंतिम स्थिति साफ होने के बाद विधानसभा में 78.04 फीसदी मतदान हुआ। खैरागढ़ विधानसभा में कुल 222358 मतदाताओं में से 173520 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

विधानसभा में कुल 111304 पुरूष मतदाताओं में से 87872 और 111054 महिला मतदाताओं में से 86648 ने मतदान में हिस्सा लिया । पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 78.95 और महिलाओं का 77.12 फीसदी रहा। हालांकि पांच बजे तक आए आंकड़ों में महिलाओं ने मतदान में बढ़कर हिस्सा लेते पुरूषों से ज्यादा मतदान किया था। लेकिन आखिरी आंकड़े आने के बाद विधानसभा में मतदान करने में फिर से पुरूष मतदाता आगे रहे।

विज्ञापन..

सबसे कम मतदान छुईखदान नगरपंचायत अंतर्गत मतदान केन्द्र 151 में केवल 60.15 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया। यहाँ कुल 1345 मतदाताआें में से 809 ने मतदान में हिस्सा लिया। 621 पुरूष मतदाताओं में से 417 और 724 महिलाओं में से 392 मतदाताआें ने ही मताधिकार का उपयोग किया। यहाँ 67.15 फीसदी पुरूषाें और 54.14 फीसदी महिलाओं ने ही मतदान किया। इसी तरह खैरागढ़ शहर के मतदान केन्द्र 222 में कुल 61.34 फीसदी मतदान हुआ। यहाँ कुल 1358 मतदाताओं में से 833 ने हिस्सा लिया। यहाँ 642 पुरूषों में 394 और 716 महिलाओं में से 439 ने मतदान किया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

देखें विधानसभा वार राजनांदगाव लोकसभा की मतदान प्रतिशत..78.04 percent voting took place in Khairagarh assembly constituency. Women remained at the forefront in voting compared to men in the district. खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 78.04 प्रतिशत हुई वोटिंग..मतदान करने जिले में महिला-पुरूषों के मुकाबले सबसे आगे रहीं

बरगड़ा और पिपरिया में सबसे अधिक, छुईखदान के 151 और खैरागढ़ के 222 बूथ में सबसे कम मतदान

विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान मतदान केन्द्र 195 बरगड़ा में 93.91 फीसदी हुआ। यहाँ कुल 345 मतदाताओं में से 324 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। 174 पुरूषों में 165 और 171 महिलाओं में से 159 मतदाताओं ने मतदान किया। यहाँ 94.83 फीसदी पुरूष और 92.98 महिला मतदाता मतदान में शामिल हुए। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 78.04 प्रतिशत हुई वोटिंग..मतदान करने जिले में महिला-पुरूषों के मुकाबले सबसे आगे रहीं

सबसे कम मतदान छुईखदान नगरपंचायत अंतर्गत मतदान केन्द्र 151 में केवल 60.15 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया। यहाँ कुल 1345 मतदाताओं में से 809 ने मतदान में हिस्सा लिया। 621 पुरूष मतदाताओं में से 417 और 724 महिलाओं में से 392 मतदाताओं ने ही मताधिकार का उपयोग किया। यहाँ 67.15 फीसदी पुरूषाें और 54.14 फीसदी महिलाओं ने ही मतदान किया। इसी तरह कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा मतदान किए गए खैरागढ़ शहर के मतदान केन्द्र 222 में कुल 61.34 फीसदी मतदान हुआ। यहाँ कुल 1358 मतदाताओं में से 833 ने हिस्सा लिया। यहाँ 642 पुरूषों में 394 और 716 महिलाओं में से 439 ने मतदान किया।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें