तालाब के पास कोठार में भीषण आग, 7 किसानों की धान खरही व पैरा जलकर राख
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 साल्हेवारा // वनांचल क्षेत्र के ग्राम रामपुर के जोकहा तालाब के किनारे स्थित कोठार में भीषण आग लगने से सात किसानों की धान खरही और पैरा जलकर पूरी तरह राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि ग्रामीणों के पहुँचने तक पूरा ढेर खाक हो चुका था और किसी प्रकार का बचाव संभव नहीं हो पाया।
सूचना मिलते ही पटवारी राजेन्द्र साहू मौके पर पहुंचे और सभी प्रभावित किसानों का पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष कीट प्रकोप, प्राकृतिक आपदा और बेमौसम बारिश से पहले ही फसल को भारी नुकसान हुआ था। अब आगजनी ने किसानों की बची खुची फसल भी छीन ली।

किसानों का आरोप है कि फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनियों ने उनके प्रकरण दर्ज नहीं किए, जिससे किसानों का बीमा प्रणाली पर भरोसा टूट रहा है। कई किसान आगामी सीजन में बीमा नहीं कराने की बात कह रहे हैं।![]()
आग से प्रभावित किसान |
| रामदास पिता घसिया |
| महासिंह पिता सुखराम |
| पुष्पकुमार यदु पिता रामबली यदु |
| राधेलाल पिता हंसुराम गोंड |
| चरन पिता शंकर |
| भगवानदास पिता शंकर |
| चेतन पिता घसिया |
फायर ब्रिगेड की व्यवस्था न होने और तालाब किनारे पंप के लिए बिजली उपलब्ध न रहने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग के वास्तविक कारणों की जांच राजस्व व संबंधित विभाग कर रहे हैं। घटना से क्षेत्र में चिंता और व्यथा का माहौल है।
रिपोर्ट : कैलाश चतुर्वेदी, गंडई
A massive fire broke out in a storehouse near the pond, burning paddy and straw belonging to 7 farmers to ashes.


