Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

पेण्ड्री कला में हादसा..कालेज परीक्षा देने आ दो छात्राओं क़ी बाइक में चुन्नी फसने से गिरने पर हुई मौत

पेण्ड्री कला में हादसा..कालेज परीक्षा देने आ दो छात्राओं क़ी बाइक में चुन्नी फसने से गिरने पर हुई मौत
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // वाहन चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है ऐसा ही खबर खैरागढ़ के पेण्ड्री कला से हादसे क़ी खबर आयी है जहाँ कालेज परीक्षा देने खैरागढ़ कालेज आ रहे दो छात्राओं क़ी मौत हो गई वही एक छात्र घायल व एक छात्रा को चोट आयी है। जिसमे छात्र को राइफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ से राजनांदगाँव रोड पर पेंड्री कला और बढ़ईटोला के बीच आज सुबह- सुबह एमए प्रथम क़ी परीक्षा देने रानी रश्मिदेवी महाविद्यालय खैरागढ़ आ रहे थे जहाँ छात्रा का दुपट्टा बाइक में फंसने पर गिर गए और एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दी। वही तीसरी लड़की का इलाज खैरागढ़ सिविल अस्पताल में किया जारहा है। वही छात्र को राइफर कर दिया गया है। पेण्ड्री कला में हादसा..कालेज परीक्षा देने आ दो छात्राओं क़ी बाइक में चुन्नी फसने से गिरने पर हुई मौत

विज्ञापन..

कैलाश वर्मा एग्जाम के लिए खैरागढ़ आ रहा था, अपनी फुफेरी बहन लीलावती क़ो खैरागढ़ में रिश्तेदार के घर भी छोड़ने का सोच कर निकला था तभी ठेलकडीह में डुमरडीह क़ी विक्टोरिया पाल और सेम्हरा क़ी रेशमी वर्मा मिले, सभी परिचित थे। और परीक्षा देने के लिए उनको भी जाना था। इसलिए एक ही मोटरसाइकिल में चारो बैठ गए तभी पीछे बैठी एक छात्रा का दुपट्टा चक्का में फस गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

चक्का में दुपट्टा फसते ही सभी बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए, जहा रेशमी की मौके ही मौत हो गया। वही विक्टोरिया पाल का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। लीलावती का खैरागढ़ सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही कैलाश वर्मा को राइफर कर दिया गया है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी