कृषि उपज मंडी गंडई के कर्मचारियों पर लगा लाखों की अवैध वसूली का आरोप!
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कृषि उपज मंडी गंडई के दो कर्मचारियों के द्वारा लाखों रूपये की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब लाखों रुपए की अवैध वसूली कर संबंधित कर्मचारियों के द्वारा मंडी के उपनिरीक्षक प्रताप साहू को बदनाम करने का प्रयास किया गया।
मामले का खुलासे के बाद प्रबंध संचालक से हुई शिकायत
मामले में प्रताप साहू ने प्रबंध संचालक रायपुर के समक्ष लिखित शिकायत कर दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी अनुसार कृषि उपज मंडी के दो कर्मचारी रवि व परमेश्वर काले के द्वारा अंचल के अनाज व्यापारियों के फर्म में जाकर दिवाली खर्च उप निरीक्षक प्रताप साहू द्वारा मांगा गया है यह कहकर लाखों की वसूली की गई है जबकि उप निरीक्षक श्री साहू का कहना है कि वसूली के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है बल्कि उक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
मुझे जानकारी नहीं.. बदनाम किया जा रहा है..
मामले में दूसरी ओर परमेश्वर काले का कहना है कि शिकायत के संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। उपनिरीक्षक के द्वारा उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है और किसके द्वारा अवैध वसूली की गई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा। फिलहाल मामले में आगे क्या होगा यह देखना दिलचस्प होगा।
Accused of illegal recovery of millions on the employees of agricultural produce market Gandai ..