Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

सप्ताह में ही दूसरी बड़ी सफलता: अमरपुर के बाद टाटीधार के जंगल में मिला नक्सली डम्प

जनता कांग्रेस के 16 उम्मीदवार घोषित: एक दिन पहले आप छोड़कर आए शंकर नेताम को कोंडागांव से उतारा, JCCJ ने जारी की नामों की लिस्ट
बरामद नक्सली डम्प के साथ जवान..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // केसीजी पुलिस द्वारा थाना बकरकट्टा अन्तर्गत टाटीधार जंगल में नक्सली डम्प बरामद कर सप्ताह में दूसरी बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद डम्प से बारूद एवं मेडिकल समान व अन्य सामाग्री की बरामदगी हुई है।

बता दे की चुनाव के मददेनजर विशेष नक्सल विरोधी अभियान के चला रही है जिसमे पुलिस की मुस्तैदी दिखी है। ऑपरेशन के दौरान टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा किये डम्प को खोज कर बीडीएस टीम जिला कबीरधाम द्वारा सुरक्षा एवं सावधानी पूर्वक निकाला गया।

Sachin patel study point

बरामद डंप में जरुरी सामानो के साथ ही नक्सलियो द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बड़ी मात्रा में रखे बारूद बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों के मनसूबो को ध्वस्त कर दिया है। वहीं अभियान में शामिल अधिकारी कर्मचारी को पुलिस अधीक्षक के हाथों सम्मान की दिया जायेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

थाना बकरकट्टा क्षेत्र अंतर्गत टाटीधार संजारी जंगल में नक्सलियों द्वारा डम्प किये जाने की सूचना पर एसपी अंकिता शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बकरकट्टा निरीक्षक कोमल नेताम नेतृत्व में जिलाबल, बीडीएस टीम जिला कबीरधाम ,आईटीबीपी एव बीएसएफ की टीम बनाकर ऑपरेशन प्लान किया गया।

जिस पर ऑपरेशन टीम द्वारा हाथीझोला, समुंदपानी, संजारी टाटीधार जंगल सर्च ऑपरेशन किया गया। ऑपरे शन के दौरान टाटीधार जंगल में नक्सलियों द्वारा किये डम्प को खोज कर बीडीएस टीम जिला कबीरधाम द्वारा सुरक्षा एवं सावधानी पूर्वक निकाला गया।

बारूद सहित ये मिला सामान..

प्लास्टिक के 200 लीटर के ड्रम में बारूद, सीडी 04 नग, स्वीच 01 नग, नोटबुक 04, कैरीबेग 04, पॉलीथीन कवर 02 हेन्ड ग्लव्स 01 सेट , पिटठु 01, लाल रंग का कपड़ा, साड़ी 02 नग, नारियल तेल, सुतली 02 बंडल ,बेल्ट 09 आई कॉम सेट स्टेण्ड क्लीक 02, पेन्ट 03 नग, गरम कपड़ा,एलईडी लाईट छोटा 09 नग मेडिकल सामाग्री में दवाई एमोक्सोसिलिन 500 एमजी इन्जेक्षन- फालिगों, इन्जेक्शन- अमरीडा, इन्जेक्शन- मेटरेकेम, पैरासीटॉमॉल टेबलेट,, डाईजीन टेबलेट आदि समाग्री बड़ी मात्रा मे बरामद कर सफलता प्राप्त हुई है।

जनता कांग्रेस के 16 उम्मीदवार घोषित: एकदिन पहले आप छोड़कर आए शंकर नेताम को कोंडागांव से उतारा, JCCJ ने जारी की नामों की लिस्ट
बरामद नक्सली डम्प के साथ जवान..

इस कार्यवाही में एसी आईटीबीपी संतोष कुमार, एसी बीएसएफ बिरेन्द्र कुमार एवं प्रभारी बीडीएस कबीरधाम सउनि दीपक शर्मा ,प्रआर सुमेर सिंह व अभियान में शामिल जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि क्षेत्र मे नक्सल गस्त आपरेशन निरंतर जारी रहेगी। अभियान में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक केसीजी द्वारा की गई हेै।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!