छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जगदलपुर // नक्सलीयों ने शहीदी सप्ताह पर एक बार फिर अपना ताकत दिखाया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाया यह शहीद सप्ताह हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जाता है। समारोह में नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ विशाल रैली भी निकाली। इस दौरान नक़्सलियो के साथ आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।
नक्सलीयों ने किया शहीद सप्ताह का आयोजन
28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादियों द्वारा शहीदी सप्ताह मनाया जाता है। पिछले कार्यक्रम के तर्ज पर इस बार भी बड़ी संख्या में नक्सली लीडर जूटे थे। हालांकि सरकार माओवादीयों को बैकफुट पर होने का दावा कर रही है।
क्या है शहीदी सप्ताह ?
हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादियों द्वारा शहीदी सप्ताह मनाया जाता है। जहाँ सभा का आयोजन कर बीमारी, मुठभेड़ या अन्य किसी वजह से मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि देते हैं। पहले अब तक यह आयोजन छोटे स्तर पर ही अलग-अलग जगहों में नक्सली द्वारा किया जाता था।
फिर नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के समापन पर दिखाई अपनी ताकत
28 जुलाई से 3 अगस्त तक माओवादियों द्वारा शहीदी सप्ताह मनाया जाता है। पिछले कार्यक्रम के तर्ज पर इस बार भी बड़ी संख्या में एकत्रित हुए बड़े लीडर। पर सरकार माओवादीयों को बैकफुट पर होने का दावा कर रही है :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/5KGMIertE9
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) August 4, 2023