00 दो दिवसीय आयोजन में नौनिहालों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नगर के वार्ड क्रमांक 16 दाऊचौरा में स्थित खैरागढ़ इंग्लिश मिडियम स्कूल ( केम्स) में 2 दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में अध्ययनरत नौनिहालों ने उत्साह पूर्वक बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया.
जानकारी अनुसार केम्स स्कूल द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव में छात्र- छात्राओं के लिये विभिन्न खेल-गतिविधियों में संस्था में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं ने बडे़ उत्साह व रुचि के साथ भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया. वार्षिक खेल उत्सव के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये स्कूल की संचालिका जावेदा हबीबी ने कहा कि मासूम छात्रों के खेल में भाग लेने से बहुत ख़ुशी हो रही है.
उन्होने कहा कि खेल में भाग लेने से छात्रों की मानसिक- शारीरिक अवस्था का बेहतर विकास और उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है. इस अवसर पर खेल आयोजन के दौरान सभी छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल की संचालिका जावेदा हबीबी, प्राचार्य वैशाली कुर्रे, खेल व गतिविधि प्रभारी मोनिका बाल्मिक सहित शिक्षिकागण क्रमशः वंदना वर्मा, वंदिता यादव, दुर्गा निषाद, दिव्या निषाद व कर्मचारी पूनम यादव व रंजनी चौरे उपस्थित थी.