छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के टिकरीपारा वार्ड क्रमाक 12 एवं 14 के के हितग्राहियों ने आज 3 जनवरी मंगलवार को नगर पंचायत के दफ्तर दोपहर 12 बजे पहुंचे जहां सी एम ओ कुलदीप झा को सामूहिक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में उन्होंने बताया की वार्ड 14 के पार्षद एवं नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा राशि की मांग करते है और कहते है की 15 से 20 हजार दोगे तब लोगो का अनुज्ञा जारी होगा इसी संदर्भ में 31 दिसंबर विधायक को भी आवेदन हम सभी के द्वारा दिया गया था।
इसे भी पढ़ें : Study: बच्चे झूठ बोलना पेरेंट्स से ही सीखते हैं.. |
आवेदन में उन्होंने बताया की अध्यक्ष द्वारा मंदिर से 100 मीटर के बाद वालो को अनुज्ञा दिया जाना है जबकि हम सभी हितग्राही का मकान 100 मीटर के बाद है। तत्काल आवेदन प्राप्ति के बाद हम सभी को अनुज्ञा जारी करे नहीं तो हम सब हितग्राही द्वारा नगर पंचायत का घेराव करेंगे और जो नियम विरुद्ध जो अनुज्ञा जारी किया है उसकी भी जांच कराएंगे।
ज्ञापन के दौरान घनश्याम कुंभकार, सुखचैन ,पुष्पा ,रेखा, शीतल, निर्मला, कन्हैया, ललिता, भामा, सरस्वती, रामनारायण, शैलेंद्र कुमार, सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
[…] […]