Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

भाजपा की पहली टीम की घोषणा होगी जल्द..ठेलकाडीह बनेगा नया मंडल, तैयारी जारी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // विधानसभा चुनाव के एक साल पहले चुनावी फतह की तैयारियों में जूटी भाजपा नई टीम के साथ चुनावी प्रबंधन संभालेंगी। जिला निर्माण के बाद पहले जिलाध्यक्ष बनाए गए घम्मन साहू अपनी टीम को अंतिम रूप देने में जूटे है। जल्द ही जिले की नई टीम के साथ नए मंडल अध्यक्षों की घोषणा हो जाएगी। बताया गया कि भाजपा में इस बार नए जिलें में एक अतिरिक्त मंडल बढ़ाया जा रहा है।. इसके बाद अब नए जिले में सात मंडलों में पार्टी और संगठन के कार्यो को गति दी जाएगी।

नए बनाए जा रहे मंडल में ठेलकाडीह को शामिल किया जा रहा है। हालंकि इस मंडल के अधिकांश इलाकें डोगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आते है। लेकिन पाडादाह मंडल में दूरी और सक्रियता बढ़ानें नया मंडल तैयार किया जा रहा है। खैरागढ़ शहर, ग्रामीण, पाडादाह, छुईखदान गंडई और साल्हेवारा सहित अब ठेलकाडीह मंडल में अध्यक्षों की ताजपोशी की तैयारी है।

विज्ञापन..

नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद संगठनात्मक जवाबदारी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। बताया गया कि लगभग सभी मंडल अध्यक्षों की कमान मजबूत नए चेहरों को सौंपने की तैयारी है। मंडल अध्यक्षों के साथ युवामोर्चा, पिछड़ा वर्ग, अनुसुचित जाति मोर्चा, महिला मोर्चा सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों की नियुक्ति भी की जानी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

भाजपा की ओर से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से ही जवाबदारी दिए जाने, नए युवा चेहरों को आगे लाने, मजबूत और सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी दिए जाने सहित पूराने और दिग्गज कार्यकर्ताओं को शामिल किए जाने की तैयारी की गई है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें