Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून, वज्रपात से दो की मौत, भारी बारिश का अलर्ट

lighting_strike_1649869655
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दो दिन में पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वैसे सूबे में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है। राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश के कारण लोगों को करीब तीन हफ्ते से चल रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं किसानों का कहना है कि सूबे में मानसून के देर से सक्रिय होने के कारण खेती पिछड़ गई है।

इस बीच छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को बगीचा विकास खंड के राजपुर गांव में हुई जब पीड़ित अपने घर के छप्पर की मरम्मत कर रहे थे। दोपहर में बारिश शुरू होने के बाद वे अपने घर के बगल के एक कमरे में आराम कर रहे थे, तभी उन पर बिजली गिरी। हादसे में रतियाराम (68) और उनकी बहू दीनामती की मौत हो गई, जबकि उनकी मां मंझनी बाई गंभीर रूप से घायल हो गईं।

विज्ञापन..

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून मुंबई और दिल्ली में दस्तक दे चुका है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली में मॉनसून अपने तय समय से दो दिन पहले पहुंच गया है जबकि मुंबई में यह दो हफ्ते की देरी से पहुंचा है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मानसून के चलते अगले 4-5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के मध्य भागों पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का एक क्षेत्र मौजूद है। यही नहीं पश्चिम मध्य एवं इससे सटे उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के पास एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। पंजाब से लेकर मध्य यूपी पर एक ट्रफ रेखा मौजूद है। आंध्र प्रदेश तट एवं दक्षिण ओडिशा तट पर भी एक वेदर सिस्टम सक्रिय है।

उक्त मौसमी परिस्थितियां मानसूनी बारिश के लिए अनुकूल महौल बना रही हैं। मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे छत्तीसगढ़ में सक्रिय हो चुका है। अगले दो दिनों के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। lighting_strike_1649869655

Chhattisgarh Weather Forecast, Chhattisgarh Weather Report

source: 



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक