Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

बच्चों की सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण व अहम भूमिका रहेगी- स्मृति

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// गर्मियों की छुट्टी के बाद नए सत्र के पहले दिन स्कूल पहुंचे बच्चों का पूरे जिले की समस्त स्कूलों में जबरदस्त स्वागत किया गया। राजनांदगांव नगर में शिक्षा के क्षेत्र में नौनिहाल बच्चों के लिए अनवरत श्रेष्ठ कार्य कर रही प्रसिद्ध संस्था बचपन प्ले स्कूल में भी गत दिनों नवप्रवेशी एवं प्रथम दिवस स्कूल आने समस्त नौनिहाल छात्रों का जोशीला स्वागत किया गया. स्कूल में सर्वप्रथम मां सरस्वती की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई।

तत्पश्चात बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य श्रीमती स्मृति द्विवेदी ने सभी मासूम छात्रों को तिलक लगाने के साथ ही उनका मुंह मीठा कराकर स्नेह भरा खूबसूरत स्वागत किया और उन्हें चॉकलेट भी बांटी गई. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिले के राजनांदगांव नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हर स्कूल में भी बच्चों का जोशीला स्वागत कर उनका शाला प्रवेश कराया गया.

study point kgh

खास बात ये है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल से संबंधित नगर में नौनिहालो के लिए विगत 11 वर्षो से निरंतर बेहतर काम कर रही शिक्षा जगत की अग्रणीय संस्था बचपन प्ले स्कूल में भी शाला प्रवेश के प्रथम दिवस पर ब्लैक बोर्ड पर स्कूल की होनहार शिक्षकों द्वारा मासूम छात्रों के लिए खूबसूरत ज्ञानवर्धक संदेश लिखा गया और सभी छात्रों का जोशीला स्वागत किया गया और स्कूल को गुब्बारे, रंगोली व झालर लाइट से भी सजाया गया और इस दौरान स्कूल के पूरे कैंपस में साफ- सफाई सहित फुलवारी भी काफी हरी भरी देखने को मिली और मासूम बच्चे भी काफी खुश और उत्साहित दिखे.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल के होनहार शिक्षकगण क्रमशः निशा पारख, ज्योति शर्मा, नेहा बागड़े, निधि दीक्षित, स्मृति झा, रौनक वर्मा, अर्चना ठाकरे, लक्ष्मी रजक, स्वालेहा परवीन, डिंपल गंगवानी, कृष्णा पालन, आयुषि झा, अदिती मिश्रा, रिशिका सोनी, श्रृष्टि पांडेय, ज्योति हरिहरणों व राहुल निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में नौनिहाल छात्र और संस्था में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे.

बच्चे ही देश का भविष्य- स्मृति 

इस अवसर पर बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्य श्रीमती स्मृति द्विवेदी ने संस्था में प्रवेश लेने वाले समस्त बच्चों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ये मासूम बच्चे देश का भविष्य है और बड़े होकर एक सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में इनकी महत्वपूर्ण और अहम भूमिका रहेगी. उन्होंने समस्त नवप्रवेशी बच्चों से कहा कि आप सभी प्यारे बच्चों को स्कूल के पहले दिन से ही ढेर सारी खुशियाँ मिले यही मेरी शुभकामना है और मैं चाहती हूं कि आप बच्चे हमारे स्कूल में प्रतिदिन नई-नई चीज़ें सीखो जो हमेशा आपके साथ रहेगी.बच्चों की सशक्त और विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण व अहम भूमिका रहेगी- स्मृति 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?