Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

मतदाता सूची के लिए 08 दिसंबर 2022 तक कर सकते है दावा आपत्ति..नाम जोड़ने के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं कॉलेज में चलाए जागरूकता अभियान: कावरे

Claim objection can be made till 08 December 2022 for the voter list.. Awareness campaign should be run in higher secondary schools and colleges to add names: Kavre
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  ख़ैरागढ । आज कलेक्ट्रेट राजनांदगांव एवं खैरागढ़ जिले में संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर महादेव कावरे द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावली पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में बैठक ली गई। जिसमें मतदाता सूची के साथ-साथ केन्द्र व आने वाले निर्वाचन के प्रक्रियाओं को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। संभागायुक्त के समक्ष् विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिनांक 09 नवंबर को प्रारंभिक प्रकाशन किया जाकर 08 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किये जाने, विधानसभावार मतदान केन्द्रों तथा मतदाताओं की संख्या की जानकारी तथा पुनरीक्षण अहर्ता 01 जनवरी 2023 के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी रोल अर्ब्जवर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गयी। राजनीतिक दलों को पुनरीक्षण तथा निर्वाचन कार्य हेतु मतदान केन्द्रवार बीएलए नियुक्त करने तथा पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार कर मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन हेतु अनुरोध किया गया। बैठक में ट्रोल फ्री नंबर 1950 में कोई भी कार्यालयीन समय तक अपने जानकारी, सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकता है।Claim objection can be made till 08 December 2022 for the voter list.. Awareness campaign should be run in higher secondary schools and colleges to add names: Kavre

संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर कावरे ने प्रतिनिधियों को निर्वाचन के प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए। बैठक में मतदाता सूची को लेकर गहन चर्चा की गई। जिसमें पात्र उम्मीदवारों को बड़ी संख्या में कैसे जोड़ा जा सके। संभागायुक्त द्वारा इसमें आधारकार्ड से मतदाता सूची को लिंक करने पर विशेष जोर दिया गया ताकि त्रुटियों को नगण्य किया जा सके। .

विज्ञापन..

    इसे भी पढ़ें: सरकार के “सुघ्घर पढवइया” चुनौती को KCG के शिक्षकों ने किया स्वीकार..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

प्ले स्टोर ऐप या ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते है आवेदन

श्री कावरे ने बताया कि मतदाता संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कर अथवा nvsp.in पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं मतदाता सूची में अपना नाम खोज सकते है।

उन्होंन उपस्थित जन प्रतिनिधियों को मतदाता जागरूकता में भागीदार बनने की भी अपील की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को फोटोयुक्त मतदाता सूची, फार्म 6, 7 उपलब्ध है या नहीं से संबंधित जानकारी मांगी जिस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक तक की स्थिति में फॉर्म 6,7, एवं 8 के राजनांदगांव जिले में कुल 20869 आवेदन एवं खैरागढ़ जिले में कुल 4223 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसकी विधानसभावार जानकारी उपस्थित प्रतिनिधियों को जानकारी उपलब्ध भी कराई।

रोल ऑब्जर्वर कावरे ने बच्चो को समझाया मताधिकार का महत्व

महादेव कावरे ने पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हायर सेकेण्डरी स्कूल तिलई, हायर सेकेंडरी स्कूल बोरी पहुंचकर कक्षा 12वी के बच्चो को मतदान के अधिकार के संबंध में जानकारी दी साथ ही उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु जागरूक किया। रोल ऑब्जर्वर कावरे ने बच्चो से सवाल किया कि 25 जनवरी को कौन दिवस मनाया जाता है? जिस पर कक्षा 12वी के विद्यार्थी ओम देवांगन को सही जवाब दिए जाने पर पुरस्कृत किया।

महादेव कावरे द्वारा राजनांदगांव, डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में पहुंचकर अभिहित अधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ से भी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में चर्चा की। संभागायुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर ने सभी स्कूल एवं कॉलेज में भी पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के निर्देश उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए।

बैठक में डोमन सिंह कलेक्टर राजनांदगांव, डा. जगदीश सोनकर कलेक्टर खैरागढ़, खेमलाल वर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजनंदगांव, अरूण वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजनांदगांव, प्रकाश राजपूत अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, सुनील शर्मा उप जिला निर्वाचन अधिकारी खैरागढ़, प्रफुल्ल गुप्ता तहसीलदार राजनांदगांव एवं अन्य अधिकारीगण साथ ही सांसद, विधायक तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मनीष गोलछा, रूपेश दुबे, रविन्द्र सिंह, तरुण लहरवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक