छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया गया है जिसमें स्थानीय गंडई के स्व पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में पदस्थ वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक अजय श्रीवास्तव का तबादला शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाड़ीह किया गया है उनके जगह फिर हाल नई पोस्टिंग नहीं हो पाई है।
छात्राओ की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए अस्थाई तौर पर पहले से अतिथि प्राध्यापक की व्यवस्था प्रबंधन ने की गई है, ज्ञात हो की अजय श्रीवास्तव बहुत ही व्यवहार कुशल है। उनका स्टाफ सहित छात्र छात्राओं के बीच लंबे समय से अच्छा तालमेल रहा है। इसी तालमेल के कारण श्री वास्तव गंडई कालेज में वर्ष 2010 से लगातार सेवा देते आए है।
स्थानांतरण होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनएस वर्मा क्रीडा अधिकारी अनीता पौशार्य प्रदीप अमिला, टोपलाल वर्मा गवास्कर कौशिक, अतिथि व्याख्याता व विकास समिति से द्वारिका सिन्हा ढाल सिंह, विनिता जघेल, शारदा वर्मा, चंद्रेश साहू,आकाश देवांगन, सोनिया सोनी, प्रवीण वर्मा, सहित स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।