जोन स्तरीय खेलकूद में देवारीभाट के छात्र छात्राओं के द्वारा सराहनीय प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // बीते दिनों मुड़भादूर में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देवारीभाट के छात्र छात्राओं के द्वारा सराहनीय प्रदर्शन रहा। Competition
प्रतियोगिता में कक्षा 7वीं के छात्र योगेंद्र यादव ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम, 600 मीटर दौड़ में द्वितीय, चक्र फेक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कुमारी लक्ष्मी मानिकपुरी ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगा प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये सभी विजेता प्रतिभागी 11 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
टीचरों ने दी बधाई..
बता दें की जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मुड़भादुर में 5 और 06 दिसम्बर को दो दिन आयोजित थी, जिसमें चार उपजोंन के 16 संकुल के स्कूलों के खिलाड़ी विभिन्न खेलकूद में प्रतिभागी रहें। सभी विजयी खिलाड़ियों को शिक्षक राकेश चौहान एवं शिक्षिका गीता यादव के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाइयाँ दी।
Commendable performance by the students of Dewaribhat in zone level sports