Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

जनजातीय सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम: गोलरडीह में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित

जनजातीय सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम: गोलरडीह में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित
खबर शेयर करें..

जनजातीय सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम: गोलरडीह में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित

शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जनजातीय समुदाय के सर्वांगीण विकास और शासकीय योजनाओं के समावेशी क्रियान्वयन को लेकर प्रदेश शासन द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड छुईखदान के ग्राम गोलरडीह में शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, कृषि, बिजली, श्रम एवं महिला-बाल विकास आदि विभागों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही सेवाएं प्रदान की गईं।

Sachin patel study point

योजनाओं का लाभ अब सीधे ग्रामीणों तक

कलेक्टर चन्द्रवाल ने स्टॉलों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसंपर्क की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, “शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। ऐसे शिविर ग्रामीणों की भागीदारी और विश्वास को सशक्त करने का माध्यम बनते हैं।” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए और शिवर में किसी भी समस्या के समाधान हेतु खुलकर सामने आएं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह भी पढ़ें : चांदी के अवैध परिवहन, 38 किलो चांदी के साथ 4 आरोपी पकड़ाए

धरती आबा अभियान का उद्देश्य स्पष्ट: पूर्ण सैचुरेशन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य है— जनजातीय बाहुल्य गांवों में योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करना।
उन्होंने जानकारी दी कि जिले में चिन्हांकित 16 ग्रामों में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें विकासखंड छुईखदान के 9 और खैरागढ़ के 7 ग्राम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों में सड़क, बिजली, स्कूल, राशन कार्ड, आंगनबाड़ी जैसी आदि बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित कर इन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है।जनजातीय सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम: गोलरडीह में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर आयोजित

यह भी पढ़ें : जगदलपुर में पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल : एसपी ने 85 प्रधान आरक्षकों और 239 आरक्षक का किया ट्रांसफर

ग्रामीणों में दिखा संतोष और उत्साह

शिविर में ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड, आयुष्मान योजना, मातृत्व वंदन योजना, आधार, वन अधिकार पत्र आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए और कई हितग्राहियों को मौके पर योजनाओं का लाभ मिला। जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत पदाधिकारियों ने अभियान की सराहना करते हुए इसे जनजातीय विकास की दिशा में एक ठोस पहल बताया।

गोलरडीह सरपंच ढाल सिंह ध्रुव एवं जनपद सदस्य  मनु मरकाम ने शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान को गांव के समग्र विकास हेतु आवश्यक बताया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, पंच-सरपंचगण तथा बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : वाणिज्यिक कर विभाग में बड़ा फेरबदल : 28 अधिकारियों का किया गया ट्रांसफर, देखें जारी लिस्ट

Concrete steps towards tribal empowerment: Camp organized under Dharti Aaba Gram Utkarsh Abhiyan in Golardih




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!