छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया // नगर में स्थित लाल मूरत सिंह खुसरो शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी/ अंग्रेजी स्कुल विद्यालय में शनिवार 24 फरवरी को बैग लेस डे के मौके पर संस्था द्वारा बच्चो के बीच एक्टिविटी का आयोजन किया गया था, जिसमे स्कुल के कक्षा 6वी 7वी और 8वीं के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । बच्चो द्वारा एक्टिविटी में डांस, ड्रामा, सिगिंग, पोयम, स्वक्षता सहित तमाम प्रकार के आयोजन में पार्टिसिपेट किया गया था। जिसमे लगभग 35 बच्चे शामिल हुए,कार्यक्रम में योगेश्वरी तारम प्रभारी, इस्मिता दास, कल्चरल एक्टिविटी प्रभारी, स्नेहा एक्का,सुरभि उईके, दुर्गेश सेन, पिंकेश कश्यप, देवेंद्र वासनिक, मनीज मिरचे ,राम केवट, निधि चौहान, शुभम सिंह, ज्योति पोर्ते हेमंत, ममता सोनी, दिव्या श्रीवास्तव,सहित छात्र छात्राएं शामिल हुए, कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक मुकेश यादव,एवं छात्र छात्राएं आशिम खान,पायल साहू,अनुष्का नामदेव ने सामूहिक रूप से किया।
एक्टिविटी में भाग लेने वाले ये बच्चे रहे अव्वल
डांस एक्टिविटी में आराध्या चौबे प्रथम छठवीं ,रितिका देवांगन,यति वैष्णव सेकंड कक्षा आठवीं शामिल रहे। ड्रामा पोयम में गौरव एवं ग्रुप प्रथम कक्षा आठवीं , आयुषी वर्मा सेकंड कक्षा छठवीं से है, उसी प्रकार फायरलैस कुकिंग में निकिता वर्मा प्रथम कक्षा छठवीं सानवी हठीले प्रथम कक्षा छठवीं, आयुषी वर्मा सेकंड छठवीं आनंद तिवारी तीसरे स्थान में रहे जो कक्षा सातवी से है।

उसी प्रकार यूनिक आइडिया से उर्वशी बाग, कक्षा 6वी स्वक्षता क्लीनेस से संबंधित भाग लेने वाले छात्र योग अग्रवाल,लक्की , देवनारायण अरहान सिद्धिकी, नितिन सभी कक्षा 6वी से थे जो शामिल रहे है। कुछ बच्चो को कार्यक्रम के दौरान ही पुरुस्कृत किया गया जिसमें बच्चो की उपयोगी कीट का वितरण किया गया, बाकी सभी विजेता बच्चो को आगामी सोमवार 26 फरवरी को स्कुल में प्राचार्य पवन ददरया की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636
