छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पाटन। ग्राम मटिया में मनरेगा कार्य के दौरान हुवे बवाल थमने का नाम नही ले रहा है। गांव में बवाल होने के बाद मटिया के सैकड़ों महिला पुरुष तहसील कार्यालय पहुंच गए है।
विज्ञापन..
ये सभी मटिया में शुरू हुवे मनरेगा के काम को बंद करने की मांग कर रहे है। ग्रामीण मैदान पर तालाब निर्माण का विरोध कर रहे है। आज सुबह ही गांव में सरपंच के साथ विवाद हुआ था।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
इसके बाद वे सब तहसील कार्यालय में पहुंचे है। लेकिन आज दुर्ग में टिएल की बैठक होने के कारण ब्लॉक मुख्यालय में जिम्मेदारी अधिकारी नहीं है।
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"