छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवम हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ मे विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ के सयोजकत्व मे सम्पन्न हुआ।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत के मार्गदर्शन मे आयोजित विकास खण्ड शाला प्रवेश उत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के कर कमलो से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवम पूजा अर्चना करके किया गया। इस अवसर पर संगीत शिक्षक विभाष पाठक के नेतृत्व मे छात्राओ दुवारा राज्यगीत एवम सामूहिक नृत्य का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके पश्चात विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत एवम कन्या शाला के प्रभारी प्राचार्य कमलेश्वर सिंह राजपूत दुवारा मुख्य अतिथि यशोदा वर्मा तथा विशेष आमन्त्रित अतिथि गोपाल वर्मा (IAS) जिलाधीश का पुष्प गुच्छ भेट् कर स्वागत किया गया। शाला प्रवेश उत्सव मे उपस्थित विशिष्ट अतिथि गण लीला प्रकाश मंडावी जनपद अध्यक्ष, मुरली वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खैरागढ़, रज्जाक खान उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद , नसीमा नासिर मेमन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति कन्या शाला का शिक्षक स्टाफ दुवारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
इस अबसर पर कमलेश्वर सिंह दुवारा प्रस्तुत जिला का वार्षिक कलेंडर शैक्षिक कार्ययोजना केसीजी पत्रिका का मुख्य अतिथि के कर कमलो से विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक ने नव प्रवेशी बच्चो के माथे मे तिलक लगाकर एवम लड्डु खिलाकर स्वागत किया उनके कर कमलो से छोटे छोटे बच्चो के पैर चिन्ह सफेद कपड़े मे उकेरे गए तथा नव निहाल बच्चो के हाथ के पंजे को ड्राइंग सीट मे उकेर कर शाला प्रवेश उत्सव को यादगार बनाया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवम हिदीं माध्यम के छात्र छात्राओ को नि: शुल्क पुस्तक गणवेश, 9 वीं की नव प्रवेशी छात्राओ को नि: शुल्क सरस्वती साइकल वितरित किया गया। विधायक एवम विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चो के साथ पढबो निखबो आघू बढ़बो नवा छत्तिस्गढ़ गढबो, स्कूल चले हम सैल्फी जोन मे सैल्फी लेकर छात्राओ का उत्साह वर्धन किये. इस अबसर पर माननीय उपस्थित अतिथि गण दुवारा बड़े पाम, आम चिकु नीबू एवम फूल पौधे रोपे गए रोपित पौधे मे प्रत्येक अतिथि के नाम पट्टीका लगाकर लोहे का ट्री गार्ड लगाए गए ।
शाला उत्सव मे विकास शिक्षा अधिकारी ने स्वागत भाषण मे बच्चो को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किये। वहीं उन्होंने विकास खण्ड मे दर्ज बच्चो एवम कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओ की जानकारी दी उन्होंने कहा कि शिक्षा हमे संस्कारी, नैतिक, साहसी और आत्मविस्वसी बनाती है मुख्य अतिथि विधायक वर्मा ने छात्र छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमे पढ़ना लिखना और आगे बढ़ना है। पढ़ने से ज्ञान की जड़े मजबूत होती है पढ़ना लिखना सबका अधिकार है विद्यालय शिक्षा का मंदीर है। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी ने भी नवप्रवेशी को शुभकामना दी।
इस अवसर पर सुबोध कांत पांडे, दिलीप राजपूत, दया राम पटेल, रतन सिंगी, डॉ किरण झा, आरती यादव ,सुमन पटेल,एवम अन्य मनोनीत एल्डर मैन उपस्थित रहे। विकास खंड श्रोत समनव्यक सुजीत चौहान के साथ सभी संकुल समनव्यक, प्राचार्य एवम प्राधन पाठक, प्राथमिक , पूर्व मा. ,बच्चो के साथ सैकडो़ पालकों ने उपस्थिति दी ।वहीं पूर्व माध्यमिक शाला से श्रीमती सीता शुक्ला, प्राधन पाठक संगीता सिंह, स्पृहा सिंह, रमेश कुमार साहू, चंद्रेस् वर्मा, राजकुमार वर्मा, नेहा सिंह ,सरोज बाला साहू तथा हायर सेकण्डरी स्कूल से कुणाल टंडन, गिरवर कोसरे, गुंजन सिंह, तारा सिंह, विनीता सिंह अखिलेश श्रीवास्तव, खुम वर्मा, किशोर यादव, शीला सिंह, श्रीमती नीलू सिंह, विभाष पाठक, कन्हैया पटेल, श्रीमती तृप्ति दशरिया उतरा साहू, रिया जैन करण साहू, हर्ष माणिक पूरी कार्यालय अधीक्षक, कार्यालय सहायक कु भूमिका सिंह, डोकेशवर वर्मा भानु यादव, राधिका , नितेश मंडावी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान रहा।