Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

जिला भाजपा अध्यक्ष ने की संयोजक और सह संयोजक की घोषणा

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिला भाजपा अध्यक्ष धम्मन साहू ने विभिन्न प्रकोष्ठ में संयोजक व सह संयोजक की घोषणा रविवार 30 अप्रैल को कर दी और कहा कि भाजपा को जमीनी स्तर पर मजबूत करना हमारा एकमात्र लक्ष्य है।

विज्ञापन..

जानकारी अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की अनुशंसा एवं सहमति से रविवार 30 अप्रैल को जिला केसीजी भाजपा अध्यक्ष चम्मन साहू ने खैरागढ़ दुईखदान गंड (केसीजी) जिला के सभी प्रकोष्ठ के संयोजक व साहसंयोजक की घोषणा कर दी है. जानकारी अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष धम्मन साहू द्वारा जारी सूची में विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक युवा अधिवक्ता संदीप दास वैष्णव को बनाया गया है और सह संयोजक भगवानी वर्मा को बनाया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मछुवारा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक ईश्वर निषाद व सह संयोजक संजय ढीमर शिक्षा प्रकोष्ठ का संयोजक बालमुकुंद वर्मा, सहकारिता प्रकोष्ठ का संयोजक पुष्पेंद्र देवांगन व सह संयोजक लीला साहू एवं श्रवण जपेल, व्यवसायी प्रकोष्ठ संयोजक आशीष अग्रवाल, सह संयोजक गिरीश श्रीवास,, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक देवीलाल जंघेल व सह संयोजक संयोजक विजय क्षत्रिय, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक शेष यादव सह संयोजक यतीश कुंजाम, बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक भागवत देवांगन व सह संयोजक जीवन देवांगन, पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक पारख कोसरे व सह संयोजक नंदबाबा बनाये गए।यादव सह संयोजक यतीश कुंजाम, बुनकर प्रकोष्ठ के संयोजक भागवत देवांगन व सह संयोजक जीवन देवांगन, पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक पारख कोसरे व सह संयोजक नंदबाबा, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चंद्रशेखर यादव व सह संयोजक महेश नारकर, पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सूरज देवांगन बनाये गये हैं। व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक ज्ञान यादव व सह संयोजक खेमराज जैन व आर्थिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक संजय पारख व सह संयोजक राकेश चोपड़ा को बनाया गया है और इन सभी को जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सम्मन ने कहा कि पार्टी के लिये समर्पित योग्य युवाओं और अनुभवी व्यक्तियों को उनकी क्षमता अनुसार अलग-अलग प्रकोष्ठ में महती जिम्मेदारी प्रदान की है।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

वही नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चंद्रशेखर यादव व सह संयोजक महेश नारकर, पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सूरज देवांगन बनाये गये हैं। व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक ज्ञान यादव व सह संयोजक खेमराज जैन व आर्थिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक संजय पारख व सह संयोजक राकेश चोपड़ा को बनाया गया है और इन सभी को जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सम्मन ने कहा कि पार्टी के लिये समर्पित योग्य युवाओं और अनुभवी व्यक्तियों को उनकी क्षमता अनुसार अलग-अलग प्रकोष्ठ में महती जिम्मेदारी प्रदान की है।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!