छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। शहर के लाल भीष्मदेव शाह चौक मोड़ पर व्यावसायिक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था रोज की तरह मजदूर दस बजे काम पर आ चुके थे प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार काम चल रहा था कि अचानक छत पर मजदूर युवक सरिया उठा रहा था जो कि निर्माण्डाधिन बिल्डिंग से सटे बिजली की लाइन से टकराने से युवक को झटका लगा और नीचे जमीन पर गिर पड़ा जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ प्राथमिक तौर पर जांच कर रिफर कर दिया गया सवाल यह उठता है कि जब सुरक्षा को दरकिनार कर निर्माण कार्य को किया जा रहा था तब प्रशासन क्यो मौन धारण किये हुए था अगर समय रहते नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग व बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती तो गरीब मजदूर को दुर्घटना का शिकार न होना पड़ता।.
शासकीय भूमि पर अवैध व्यावसायिक भवन निर्माण

मिली जानकारी के अनुसार घटना वाली उक्त भूमि शासकीय भूमि है जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा जबकि उक्त भूमि को लेकर नगरवासियों के द्वारा तहसीलदार के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है जिस पर तहसीलदार द्वारा नगर पंचायत को अवगत कराते हुए रामबाई/तिलकराम द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर जांच कर दस्तावेज प्रस्तुत करने व प्रकरण के निराकरण तक निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने हेतु स्थगन आदेश जारी करने कहा गया था लेकिन नाही निर्माण कार्य रुका और न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक की गई बावजूद शासन प्रसासन के अनुमति के बगैर बेधड़क होकर निर्माण कार्य को अंजाम भी दिया जा रहा है।
इसे भी पढे: दो हादसे: रानीतलाव में बाइक सवार को रौंदा..इधर पार्रीनाला में दुर्घटना के बाद लगा जाम |
क्या हादसे के बाद अब जागेगा प्रशासन ?
इतने बड़े हादसे के बाद क्या नगरीय प्रशासन, राजस्व व बिजली विभाग द्वारा इस हादसे से सबक लेकर निर्माणाधीन भवन मालिक व ठेकेदार पर प्रशासनिक कार्यवाही कर निर्माण कार्य पर रोक लगाया जाता है या फिर किसी बड़े दुर्घटना होने का इंतजार किया जाता है यह देखने वाली बात होगी।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
