Breaking
Mon. Apr 7th, 2025

शासकीय भूमि पर व्यावसायिक निर्माण में करंट लगने से छत से नीचे गिरा मजदूर गंभीर हालत में पहुचा अस्पताल

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। शहर के लाल भीष्मदेव शाह चौक मोड़ पर व्यावसायिक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था रोज की तरह मजदूर दस बजे काम पर आ चुके थे प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार काम चल रहा था कि अचानक छत पर मजदूर युवक सरिया उठा रहा था जो कि निर्माण्डाधिन बिल्डिंग से सटे बिजली की लाइन से टकराने से युवक को झटका लगा और नीचे जमीन पर गिर पड़ा जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ प्राथमिक तौर पर जांच कर रिफर कर दिया गया सवाल यह उठता है कि जब सुरक्षा को दरकिनार कर निर्माण कार्य को किया जा रहा था तब प्रशासन क्यो मौन धारण किये हुए था अगर समय रहते नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग व बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही की जाती तो गरीब मजदूर को दुर्घटना का शिकार न होना पड़ता।.

शासकीय भूमि पर अवैध व्यावसायिक भवन निर्माण

study point kgh

मिली जानकारी के अनुसार घटना वाली उक्त भूमि शासकीय भूमि है जिस पर अवैध रूप से कब्जा कर व्यावसायिक परिसर का निर्माण किया जा रहा जबकि उक्त भूमि को लेकर नगरवासियों के द्वारा तहसीलदार के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई जा चुकी है जिस पर तहसीलदार द्वारा नगर पंचायत को अवगत कराते हुए रामबाई/तिलकराम द्वारा कराए जा रहे निर्माण पर जांच कर दस्तावेज प्रस्तुत करने व प्रकरण के निराकरण तक निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने हेतु स्थगन आदेश जारी करने कहा गया था लेकिन नाही निर्माण कार्य रुका और न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक की गई बावजूद शासन प्रसासन के अनुमति के बगैर बेधड़क होकर निर्माण कार्य को अंजाम भी दिया जा रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      इसे भी पढे: दो हादसे: रानीतलाव में बाइक सवार को रौंदा..इधर पार्रीनाला में दुर्घटना के बाद लगा जाम

क्या हादसे के बाद अब जागेगा प्रशासन ?

इतने बड़े हादसे के बाद क्या नगरीय प्रशासन, राजस्व व बिजली विभाग द्वारा इस हादसे से सबक लेकर निर्माणाधीन भवन मालिक व ठेकेदार पर प्रशासनिक कार्यवाही कर निर्माण कार्य पर रोक लगाया जाता है या फिर किसी बड़े दुर्घटना होने का इंतजार किया जाता है यह देखने वाली बात होगी।


रिपोर्ट: आशीष कसार,अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?