Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

दो हादसे: रानीतलाव में बाइक सवार को रौंदा..इधर पार्रीनाला में दुर्घटना के बाद लगा जाम

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव //  नेशनल हाइवे में रानीतलाव में बीती रात के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक द्वारा सड़क पार कर रहे एक ग्रामीण को रौंदकर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।.

विज्ञापन..

पुलिस के अनुसार रानीतलाव निवासी लक्षण सलामे बीती रात को घर जाने बिहारी ढाबा के पास से सड़क पार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने लक्षण सलामे को रौंद कर फरार हो गया। घटना इतना जबरदस्त था कि लक्षण सलामे का शव क्षत विक्षत हालत में सड़क में बिखर गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ब्रेकर से उछलकर बाइक सवार दंपती ट्रक की चपेट में आए, सुरक्षा बढ़ाने की हुई मांग

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

ब्लैक स्पॉट बन चुके पार्रीनाला के पास सोमवार सुबह बाइक सवार दंपति ब्रेकर से उछलकर ट्रक की चपेट में आ गए। बाइक चालक को इस दुर्घटना में गंभीर चोटें लगी हैं। दुर्घटना के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। 15 मिनट तक यहां जाम लगा रहा। घायल पति, पत्नी को पुलिस टीम ने तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि दुर्घटना में बाइक चालक को गंभीर चोटें लगी हैं।

      इसे भी पढ़ें:  घर का बच्चा समझा, उसी ने विधवा महिला के खाते से उड़ाए 3 लाख 40 हजार, खैरागढ़ पुलिस ने टिकरापारा के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि घायल बाइक चालक कांकेतरा निवासी देवेन्द्र पिता भजन लाल निषाद है। इस दुर्घटना के बाद पार्री सहित आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। कोतवाली टीआई नरेश पटेल को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन दुर्घटना हो रहा है पर अफसर सुरक्षा उपायों को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सोमवार को ही पार्रीनाला से कुछ ही दूरी पर एक ट्रक चालक ने ओवर टेक के चक्कर में मोपेड सवार युवती को ठोकर मार दी।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!